दौसा से रिपोर्टर शिवकांत चतुर्वेदी की खबर
झिझन गांव में चिंहित भूमि में ईसरदा प्रोजेक्ट का कार्य नही करने की मांग को लेकर जताया :
निर्माण कार्य को मकानों से 100 मीटर दूर करने की मांग:
सरुंडला के झिझन गांव का इसरदा प्रोजैक्ट निर्माण कार्य का मामला:
उपखंड क्षेत्र सिकराय की ग्राम पंचायत सरुंडला के झिझन गांव में जलदाय विभाग द्वारा जल ग्रहण परियोजना के ईसरदा प्रोजेक्ट के लिए खाली चिन्हित भूमि पर निर्माण कार्य नही करने और उसके लिए दूसरे स्थान पर कार्य करने या मकानों से 100 मीटर दूर कार्य की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने के बाद ढाणीवासी महिला पुरुषों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि झीझन गांव में खाता संख्या 84 में 54बीघा खाली भूमि स्थित है जिसमे से 20 बीघा भूमि में आबादी बसी हुई है
और 12 बीघा जलदाय विभाग के नाम आवंटित भूमि कर देने से उसमे वर्षो से निवास कर रहे लोगों के मकान, बोरिंग, पक्के कुएं और देवस्थान, बिजली कनेक्शन लगे हुए हैं।जिससे जलदाय विभाग द्वारा प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य इधर करने से निवास करने वाले 25 से अधिक घरों का आने जाने का रास्ता बंद होने और तीन मकान भूमि में आने सहित अन्य समस्याएं हो रही है उन्होंने बताया कि इस बारे में जिला कलेक्टर, उपखंड अधिकारी तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधियों को समस्या से अवगत कराने पर आश्वासन देने के बाद भी चिन्हित भूमि को नहीं बदला जा रहा है जिसको उन्होंने विरोध जताते हुए इसरदा प्रॉजेक्ट के निर्माण कार्य को मकानों से 100 मीटर दूर बनाने अन्यथा समीप की खाली पड़ी दूसरी भूमि में करने की मांग की है। उनकी मांग पूरी नहीं होने पर उन्होंने धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।इस दौरान पप्पू सिंह गुर्जर, विश्राम, मुकेश, रामेश्वर, पृथ्वीराज सहित मौजूद रहे।