आओ मिलकर एक प्रयास करें, रक्तदान करके मासूमों को नया जीवनदान दें
पलवल-17 सितंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
विश्व रोगी सुरक्षा दिवस के उपलक्ष्य में ॐ सेवार्थ फ़ाउंडेशन पलवल, पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज और जिला रेड क्रॉस सोसायटी पलवल के सयुक्त तत्वावधान में पलवल के चेतन फिजियो हब क्लीनिक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का संयोजन ॐ सेवार्थ फ़ाउंडेशन पलवल के प्रधान देवेन्द्र शर्मा, क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल , डा. चेतन कौशिक, क्लब की सह संयोजक अल्पना मित्तल ने किया। शिविर का शुभारंम्भ समाजसेवी एन के वर्मा, जी के चौहान, अजनीत कालड़ा अमित गोयल, डा. भारत गर्ग, नरेन्द्र कोहली, आदि ने किया।
शिविर संयोजक विकास मित्तल एवं डा. चेतन कौशिक ने सभी को जागरुक करते हुए कहा कि विश्व रोगी सुरक्षा दिवस एक वार्षिक उत्सव है, जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा रोगी सुरक्षा के बारे में वैश्विक जागरूकता बढ़ाने, स्वास्थ्य सेवा में सुरक्षा बढ़ाने के लिए कार्रवाई को बढ़ावा देने और हितधारकों को सुरक्षित स्वास्थ्य सेवा प्रथाओं के लिए एकजुट होने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। आपके द्वारा किये रक्तदान से किसी अंजान रोगी की जिंदगी बचायी जा सकती है।इस अवसर पर देवेन्द्र शर्मा और अल्पना मित्तल ने भी बताया कि समाज में रक्तदान से बड़ा समाज सेवा का कोई उदाहरण नहीं हो सकता इसमें आप एक साथ तीन लोगों को जीवन दान देने का पुण्य कार्य करते हैं इसलिए जब भी मौका मिले जहां पर भी मौका मिले स्वैच्छिक रक्तदान अवश्य करें। इस शिविर में 32 रक्तमित्रों ने रक्तदान किया ।इस अवसर पर डॉ नरेश डागर,भारत भुषण, सोनु गुप्ता, पंकज गुप्ता,पकंज गर्ग, विशाल मंगला ,मनीष तायल,मोहित, विकास जिंदल,नेपाल, संजीव, कमलेश, भुषण, मनीषा, पुजा, मनोज आदि ने विशेष योगदान दिया।