हम 5 अक्टुबर को अपने माता पिता से करवायेगें मतदान” की ली छात्र-छात्राओं ने शपथ
पलवल-17 सितंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज ने पलवल में पातलीगेट स्थित दयानन्द वरिष्ठ माध्यमिक विधालय में मतदाता जागरूकता के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत छात्र-छात्राओं व विद्यालय स्टाफ को जागरुक करते हुए पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल ने कहा कि हमारे प्रदेश की लगभग चालीस प्रतिशत जनता यह सोचती है कि अरे मतदान वाले दिन छुट्टी है तो छुट्टी का आनंद लिया जाए। हमारे एक मत या वोट नहीं देने से क्या फर्क पड़ने वाला है या फिर हमारे वोट देने से क्या बदलने वाला है?
ऐसी सोच रखने वाले अधिकांश लोग पढ़े लिखे श्रेणी में आते हैं जो कम पढ़े लिखे लोग होते हैं, उन्हें प्रलोभन देकर कोई भी पार्टी अपनी तरफ कर लेती है और फिर वोट उनको नहीं मिलता है जिनको मिलना चाहिए। सरकार बनने के बाद हम लोग घर में बैठकर दस बातें बोलते हैं कि सरकार ने यह नहीं किया वो नहीं किया? अगर हम मतदान नही करेगें तो कहीं न कहीं हम खुद जिम्मेदार होगें। और साथ ही उन्होने बच्चों को अपनी स्कूल डायरी में अपने माता पिता से “हम 5 अक्टुबर को मतदान करेंगे” लिखवाकर, उनसे हस्ताक्षर करवाने के लिए भी जागरुक किया। उसके बाद सभी बच्चों और स्कूल अध्यापकों ने यह शपथ ली कि वो अपने-अपने अभिभावकों को मतदान केंद्र तक ले जाएंगे और शत प्रतिशत मतदान करवाएंगें। इस मौके पर प्रधानाचार्य डा. बिजेन्द्र कुमार गौड़ ने संस्था के मतदाता जागरुकता कार्यक्रम की सराहना करते हुए बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जो प्रयास किए जा रहे हैं वो सराहनीय है। हम सभी को मतदान करना चाहिए ताकि समर्थ और खुशहाल प्रदेश का निमार्ण हो सके।
इस कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों बच्चों सहित उप प्रधानाचार्य सुभाषचंद, महेश चन्द शर्मा, महेन्द्र शास्त्री, बिमलेश, ममता, कमलेश, बिमला, श्वेता, सीमा आदि उपस्थित रहे।