गोस्वामी गणेशदत्त सनातन धर्म महाविद्यालय में हुआ विश्व प्राथमिक सहायता दिवस समारोह का आयोजन
पलवल-17 सितंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
जिला रैडक्रॉस सोसायटी पलवल द्वारा मनाए जा रहे वल्र्ड फस्र्ट एड डे श्रृंखला में मंगलवार को गोस्वामी गणेशदत्त सनातन धर्म महाविद्यालय में विश्व प्राथमिक सहायता दिवस मनाया गया। इस अयोजन की अध्यक्षता यूथ रैडक्रॉस विंग की काउंसलर डा. रुचि शर्मा ने की।
जिला रैडक्रॉस सोसाइटी पलवल की जिला प्रशिक्षण अधिकारी नीतू सिंह ने बताया कि आज के समय में बढ़ते हुए हादसों को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति को फस्र्ट-एड का ज्ञान होना आवश्यक है, ताकि दुर्घटना व अन्य किसी भी प्रकार की आपदा के दौरान तुरंत पीडि़त को फस्र्ट-एड देकर उसकी जान बचाई जा सके। उन्होंने फस्र्ट-एड में बेहोशी से घायल को होश में लाने, मौके पर प्राथमिक सहायता, हार्ट अटैक के समय पीडि़त को ट्रांसपोर्ट करने, सांस न आने व हार्ट के कार्य न करने की अवस्था में सीपीआर विधि के बारे में प्रयोगात्मक तरीके से समझाते हुए बताया कि वर्तमान समय में सीपीआर तकनीकी की जानकारी हर इंसान को होनी चाहिए, ताकि किसी भी आपात स्थिति में पीडि़त के जीवन को सुरक्षित किया जा सके।
इसके साथ ही जिला प्रशिक्षण अधिकारी नीतू सिंह ने इस अवसर पर सभी को मतदाता शपथ दिलाई तथा सभी से आगामी 5 अक्तूबर के दिन मताधिकार का उपयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने उपस्थिति को वोट के अधिकार तथा लोकतंत्र में इसके महत्व के बारे जागरुक किया। सोसायटी के पैटर्न डा. प्रशांत गुप्ता ने विद्यार्थियों को रक्तदान करने एवं रक्तदान से व्यक्ति को होने वाले फायदों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने डिवॉर्मिंग की दवाई लेने के तरीके तथा उसके फायदों के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम के आयोजन में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डा. नरेश कुमार, पी.के. वर्मा, एन.के. गोयल, डा. कुसुम, कंचन, आईआरसी के वॉलिंटियर्स नंदिनी, प्रभजीत, निखिल, आकांक्षा, अतुल, लेखाकार अंजली भ्याना, सूर्यकांत का अहम योगदान रहा। मंच संचालन आईआरसी की वालंटियर नंदिनी द्वारा किया गया।