गौसेवकों ने मनाया कैंट थाना टी आई का जन्म दिन खबर गुना जिला मध्य प्रदेश
गुना।गौसेवकों ने फुल माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर मनाया कैंट थाना टी आई दिलीप राजौरिया का जन्मदिन, कैंट थाना टीआई दिलीप राजौरिया द्वारा घायल बीमार गौ माता के उपचार के लिए 5000 रुपये की दवाइयां उपलब्ध कराई गई। जिससे घायल गौ माता का समय पर उपचार हो सके। इस दौरान गौ सेवा टीम के मीडिया प्रभारी अभिनय मोरे गौसेवक रामसिंह रजक,मोनू ओझा, राहुल पाल, महेंद्र कुशवाहा, धर्मेंद्र भैया, अजय पतं, दीपक भैया, गोविंद अहिरवार, सोनू जाट, रामपाल रजक, विक्की सेलर, हेमंत कुशवाह, अमन धाकड़, अमन जैन एवं सभी गौसेवक मौजूद रहे। न्यूज़ एवं विज्ञापन के लिए शाका भाई से संपर्क करें 8358 9440 72