Advertisement

नशे के विरुद्ध व लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए लगाई 55 किलोमीटर की अल्ट्रा दौड़

ब्यूरो चीफ- प्रशांत शाक्य
जनपद – लहार
स्थान – भिंड

लहार नगर से भिण्ड जिला कलेक्ट्रेट तक लगाई दौड़

नशे के विरुद्ध व लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए लगाई 55 किलोमीटर की अल्ट्रा दौड़

पिता से मिला प्रोत्साहन,अभी तक एक सैकड़ा से ज्यादा नशामुक्त चौपालों का कर चुके है आयोजन

लहार..नगर लहार के अभिभाषक,सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट संजीव नायक ने लहार नगर से भिंड कलेक्ट्रेट तक 55 किलोमीटर की बिना रुके एक लय में दौड़ लगाईं,सामाजिक कार्यकर्ता व पेशे से बकील संजीव नायक ने नगर लहार से रात 10.30 बजे शुरू किया दौड़ लगाना,लहार से मिहोना,रौन बायपास,मेहदा से ऊमरी होते हुए सुबह 5.30 बजे सात घण्टे में अपनी दौड़ खत्म की,यह दौड़ लोगों को नशे से दूर रहने व् स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फ़ैलाने के निमित्त लगाई गई

लहार अनुभाग में गाँव गाँव जाकर नशा के विरोध में जागरूकता के लिये एक सैकड़ा से ज्यादा ग्राम चौपाल लगा चुके है

एडवोकेट संजीव नायक पूर्व से ही गाँव गाँव जाकर ग्राम चौपाल लगाकर लोगों को नशा शराब स्मैक के विरुद्ध लोगों में जागरूकता फ़ैलाने का कार्य कर रहे है ,स्वास्थ्य के प्रति सजगता का स्वयं को उदाहरण बना कर समाज के समक्ष खुद को प्रस्तुत किया है ताकि लोग किसी भी उम्र व् समय में नियमित दिनचर्या बना कर खुद को स्वस्थ रख सकते है,नशामुक्त भारत का स्वप्न देख रहे नायक जी ने एक सैकड़ा से ज्यादा ग्राम चौपालों का आयोजन किया जा चुका है,संजीव नायक के पिता रामशंकर शर्मा भी पेशे से बकील है,संजीव नायक का कहना है कि हमारे नशा मुक्ति कार्यक्रम में हमारे प्रेरणा स्रोत हमारे पिता हैं, जिन्होंहे हमारा हमेशा मनोबल बढाया है,लहार से भिण्ड तक की दौड़ में पिता भी निजी वाहन से साथ मे चले थे।

अनेकों शहरों में हाफ व फुल मैराथन दौड़ चुके है नायक

तहसील लहार से जिला भिण्ड तक 55 किलोमीटर की अल्ट्रा रन दौड़ के पूर्व भी देश में कई जगह संजीव नायक एडवोकेट ने हाफ एवं फुल मैराथन में दौड़ लगाई है,एडवोकेट संजीव नायक ने दौड़ के बाद लोगों से विनम्र अपील की है कि हम सभी को स्वास्थ्य को लेकर सजग रहने की आवश्यकता है नशे की लत से दूर रहकर नियमित रूप से सुबह अथवा शाम व्यायाम कर अथवा योग कर जीवन को खुशहाल बनाया जा सकता है ,नियमित अभ्यास से आप तनाव मुक्त एवं शारीरिक मजबूती पाएंगे,शरीर आपका है इसके प्रति आप यदि वफादार नहीं है ,तो आप किसी के साथ वफादार या विश्वसनीय नहीं है , स्वस्थ शरीर में स्वस्थ दिमाग का वास होता है आप अपने दैनिक क्रियाकलापों में बेहतर और रचनात्मक कर सकते है।

लहार से भिण्ड तक जगह जगह हुआ स्वागत

लहार से भिण्ड तक कि इस अल्ट्रा दौड़ में जगह जगह स्वागत भी हुआ स्वागत करने वालों में मझले जोशी रोहित मिश्रा अंकित जोशी गौतम भारद्वाज आशीष भारद्वाज प्रमुख थे।

उंक्त दौड़ में जूनियर एड.शौरभ ब्यास ने भी 18 किलोमीटर की दौड़ लगाई

लहार से भिंड तक की इस दौड़ में एडवोकेट संजीव नायक का प्रोत्साहन हेतु सहयोगी बने एडवोकेट सौरभ व्यास ने भी मिहोना नगर से मेहदा गाँव मे सिंध नदी के पुल तक दौड़ लगाई,प्रोत्साहन हेतु अन्य लोगों में फीरोज खान,अजय शिवहरे,एडवोकेट मृदुल मिश्रा, एडवोकेट विवेक नायक, एडवोकेट विकास नायक चार पहिया वाहनों से साथ मे चले।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!