Advertisement

बीकानेर-1.श्रीडूंगरगढ़ सुबह हुआ बड़ा हादसा पैदल जा रही महिला यात्रियों को कार ने मारी टक्कर दो की मौत एक घायल 2. चोरों ने शराब के ठेके को बनाया निशाना, सेल्समैन सो रहा था छत पर 3. पडौसी ने कर डाली किसान की पीटाई, पत्नी पर बुरी नजर, मामला दर्ज।

सवांददाता ब्यूरो रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ

1.श्रीडूंगरगढ़ सुबह हुआ बड़ा हादसा पैदल जा रही यात्रियों को कार ने मारी टक्कर दो की मौत एक घायल

श्रीडूंगरगढ कस्बें तौलियासर भैरुंजी मंदिर में मंगलवार को मेले में दर्शन करने अलसुबह रवाना हुई दो महिला एक युवती को एक कार ने कुचल दिया। इसमें एक महिला व एक युवती की मौत हो गई। जबकि एक महिला घायल हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि एक महिला के शरीर के टुकड़े हो गए और शरीर के हिस्से कई जगह बिखरे मिले। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों महिलाओं के शव मोर्चरी में रखवाए। हादसे के बाद मेले पहुंचे लोगों में आक्रोश नजर आया श्रद्धालुओं का कहना था कि प्रशासन को पता था कि मेले में लोग पहुंचेंगे तो वन-वे क्यों नहीं किया गया?
हर साल की तरह इस बार भी तौलियासर भैरुंजी मंदिर में मेला भरा हुआ है। हजारों की संख्या में लोग दर्शन करने के लिए जाते हैं। ऐसे में जल्दी दर्शन करके वापस लौटने की कोशिश में श्रीडूंगरगढ़ की अलसुबह सरदारशहर रोड पर कांकड़ भैरव मंदिर के निकट दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें एक युवती व एक महिला ने मौके पर ही अपनी जान गवां दी। मंगलवार का दिन अमंगल साबित हुआ और कस्बे सहित गांव बिग्गा में माहौल गमगीन हो गया। परिवार में ही अन्नत चतुदर्शी का उद्यापन होने के कारण दो देवरानी,जेठानी के साथ एक नानदी सुबह जल्दी घर से निकली थी। सुबह करीब साढ़े चार बजे इसी मार्ग पर स्थित कांकड़ भैरुजी मंदिर के पास सामने से आ रही कार ने महिलाओं को सामने से टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि कार इतनी तेज थी कि एक महिला का शरीर क्षत-विक्षत हो गया। पैर शरीर से अलग हो गया। दुर्घटना में 34 वर्षीय राखी पत्नी आंनद सारस्वत व 20 वर्षीय खुशी पुत्री नथमल तावणियां (बिग्गा) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं इसी परिवार की एक अन्य महिला माया पत्नी घनश्याम सारस्वत को घायलावस्था में पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिवार में कोहराम मचा है और हर कोई गमगीन माहौल में परिजनों को सांत्वना दे रहा है। मृतका राखी के 6 वर्षीय दो जुड़वा बेटियां है। जिन्हें वह नींद में सोते हुए ही सुबह छोड़ कर पदयात्रा पर निकली थी। काल के कुर प्रहार से दो मासूम माँ के आंचल से दूर होकर बिलखती रह गई है। कार के मालिक को बुलाया, पुलिस कार्रवाई में जुटी। दुर्घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कार घोर लापरवाही व तेज गति से चलाई जा रही थी। कार में तीन जने सवार थे। वहीं सीआई इंद्रकुमार व हैड कांस्टेबल भगवानाराम टीम सहित मौके पर पहुंचे। थानाधिकारी इंद्रकुमार ने बताया कि कार जब्त कर ली गई है और कार के मालिक को हनुमानगढ़ से श्रीडूंगरगढ़ बुलाया गया है व पूरी जांच के साथ आगामी कार्रवाई की जा रही है।

2.चोरों ने शराब के ठेके को बनाया निशाना, सेल्समैन सो रहा था छत पर

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव सातलेंरा में स्थित शराब ठेके में अजीबोगरीब चोरी का मामला सामने आया है। यहां पर गत 9 सितम्बर की रात को दुकान का सेल्समैन दुकान की छत पर जाकर सो गया एवं रात करीब 1.50 बजे तीन अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़ उसमें से 55 हजार रुपए की नकदी चुरा ली जहां चोरों ने एक दुकान का शटर तोड़कर दुकान में रखी नगदी चोरी कर ले गए। इस संबंध में इंदपालसर बड़ा निवासी सुरेन्द्र सिंह पुत्र विजयसिंह ने तीन अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि तीन अज्ञात व्यक्तियों ने एकराय होकर उसकी दुकान का ताला व शटर तोड़कर अंदर घुसे और दुकान में रखे 55 हजार रुपए चोरी कर ले गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

3.पडौसी ने कर डाली किसान की पीटाई, पत्नी पर बुरी नजर, मामला दर्ज।

क्षेत्र के गांव बाडेला निवासी शारदा देवी मेघवाल ने इसी गांव के हरिराम जाट के खिलाफ गुरूवार को थाने पहुंच कर मामला दर्ज कराया है। शारदादेवी ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति के साथ गांव बाडेला की रोही में खेत काश्त करती है एवं गत 14 सितम्बर की रात को 9 बजे उनके खेत में नील गाय घुस गई। उसे निकाला तो नील गाय पडौसी हरिराम के खेत में प्रवेश कर गई। इस पर पडौसी हरिराम ने उन्हें जातिसूचक गालियां निकाली एवं उसके पति पुनमचंद के साथ मारपीट की। उसने बीच बचाव किया तो आरोपी ने उसे उठा कर ले जाने एवं बेच देने की धमकी दी। पीडिता ने आरोपी पर कई दिनों से बुरी नजर रखने का आरोप भी लगाया है। पुलिस ने परिवाद पर मामला दर्ज कर लिया है, जिसकी जांच सीओ श्रीडूंगरगढ़ निकेत कुमार करेगें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!