सुभाष चौधरी के निधन से अपूर्णीय क्षति, इलाके ने खोया दबंग नेता
पलवल-17 सितंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
निर्भीक, निडर, दबंग राजनीति के लिए जाने जाने वाले दमदार शख्सियत के धनी सुभाष चौधरी जी का आकस्मिक निधन हो गया है।आज एक युग का अन्त हो गया चाचा सुभाष चौधरी अपने आप में एक इतिहास थे वो इस इलाके की सर्वमान्य 36 बिरादरी के ईमानदार और सच्चे नेता थे।उनके निधन से पूरे इलाके के साथ -साथ मैं भी व्यक्तिगत रुप से बेहद दुखी हूं। हमनें इलाके का एक होनहार दबंग और जन्म प्रिय नेता को खो दिया है। जिसकी भरपाई करना बेहद मुश्किल है। पूरे क्षेत्र में वे गरीबों की मसीहा थे। उन्हें पूरे इलाके की जनता सदा याद रखेगी।
मैं ब्यूरो चीफ,सत्यार्थ न्यूज़ की तरफ से शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं और परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं। पूरा इलाका इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ा है।