उत्तर प्रदेश कानपुर देहात से रिपोर्टर पंकज कुमार।
। बुढ़वा मंगलवार को राम-जानकी कुन्ज आश्रम खानपुर रसूलाबाद में आज भव्य मेला का आयोजन हुआ।
कानपुर देहात में ग्राम नौवनपुरवा बालाजी मंदिर में महंत महाराज श्री श्री 108 श्यामदास जी द्वारा मेले का आयोजन किया गया जिससे कि बच्चों और बड़ों बुजुर्गो में खुशी का माहौल है दूर-दूर से आए भक्तों ने बालाजी महाराज को प्रसाद अर्पित किया और भक्तों ने बाबा को अपना अपना माथा टेक कर मनोकामना पूर्ण होने की कामना की जो भी भक्त बाबा के मन्दिर आकर श्रद्धा भाव से अपनी मनोकामना करता है बाबा उसकी मनोकामना पूर्ण भी करते हैं जय बालाजी महाराज