रिपोर्टर मुकेश पाराशर
(जिला शाहपुरा भीलवाड़ा)
जहाजपुर राम रेवाड़ी शोभा यात्रा पर पत्थर बाजी विरोध में काछोला बंद रहा व ज्ञापन दिया
16 सितंबर जहाजपुर में जलझूलनी एकादशी के अवसर पर राम रेवाड़ी पीतांबर राय महाराज के शोभा यात्रा पर जहाजपुर में असामाजिक तत्व के लोगों द्वारा गात लगाकर सुनियोजित के तहत जामा मस्जिद के पास से निकल रहे जूलस पर भारी संख्या में पथराव किया जिसमें बहुत लोगों के चोटे लगी इस घटित कार्य के खिलाफ पूरे जोर-शोर तरीके से कार्यवाही की जावे आम चौंकला काछोला के समस्त ग्रामवासी ने मांग रखी है ताकि ऐसे सामाजिक तत्व द्वारा दोबारा भविष्य में घटना नहीं हो समस्त आम चोकला ग्राम वासी बस स्टैंड काछोला से इकट्ठा होकर तहसील कार्यालय काछोला में नायब तहसीलदार कैलाश चंद्र मीणा को ज्ञापन सोपा श्री मुख्यमंत्री जी के नाम पर ज्ञापन में व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवकुमार मंत्री, उमराव सिंह, मुरली मुंदडा, मुकेश पाराशर, जगदीश चंद्र स्वर्णकार, सोहनलाल वैष्णव, सिंकु गगरानी, राजेंद्र आचार्य, राजेश लड़ा, एनके सोनी, शांतिलाल काबरा, कैलाश गगरानी, प्रदीप वैष्णव, कपिल सुखवाल, नवरत्न लड्ढा, कैलाश लड्ढा, अमित कास्ट, रमेश लड़ा आदि उपस्थित रहे !