सवांददाता ब्यूरो रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1.श्रीडूंगरगढ़ भाजपा की सदस्यता अभियान बैठक आज स्थगित। विधायक के साथ पूर्व सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री आज शहर में घर घर जायेगे।
आज भाजपा कार्यालय श्रीडूंगरगढ़ पर होने वाली सदस्यता अभियान बैठक स्थगित हो गई हैंवहीं दूसरी और श्रीडूंगरगढ़ में पूर्व सांसद, पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं वर्तमान में किसान आयोग के अध्यक्ष सीआर चौधरी घर घर पहुंच कर भाजपा के नए सदस्यों को जोड़ेगें। विधायक ताराचंद सारस्वत ने बताया कि सीआर चौधरी आज मंगलवार दोपहर एक बजे श्रीडूंगरगढ़ पहुंचेगें एवं सदस्यता अभियान को गति देगें। विदित रहे कि आज सदस्यता अभियान की बड़ी बैठक शाम 4 बजे होनी थी जो कि स्थगीत हो गई है एवं अब सीआर चौधरी व विधायक ताराचंद सारस्वत की अगुवाई में कार्यकर्ताओं की टोली शहर में घर घर पहुंच कर भाजपा के सदस्य बनाएगी।
2.तोलियासर मेला आज शाम 7 बजे महाज्योत
क्षेत्र में आज तोलियासर मेला परवान पर है श्रीडूंगरगढ़ कस्बे व यहां के सैंकड़ों गांवों सहित आस पास के क्षेत्रों से भी हजारों श्रृद्धालू पहुंच रहे है। श्रीडूंगरगढ़ से तोलियासर के बीच में रास्ते में 60 से अधिक जगहों पर सेवा शिविर लगाए जा रहे है जहां पैदल चलने वाले जातरूओं को फल,चाय
पेयजल पकौडियां,कचौरियां आदि वितरण की जा रही है। शाम होते होते मेला पूरे परवान होगा एवं श्रीडूंगरगढ़ के आडसर बास स्थित भैंरूजी मंदिर से ज्योत झांकी के साथ रवाना होगी। यह ज्योत शाम 7 बजे तोलियासर मंदिर पहुंचेगी व उसके बाद ही वहां पर महाज्योत, रोटे का प्रसाद आदि आयोजन होगा।
3. क्षेत्र के गांव बिग्गा में भैरव मंदिर में जागरण रात 9 बजे से
क्षेत्र के गांव बिग्गा में विश्व रक्षक भैरव देव मंदिर में अंनत चतुदर्शी मेले के तहत रात 9 बजे से जागरण आयोजित होगा। पुजारी भगवानाराम सेवग ने बताया कि सुबह 10.30 बजे महाआरती एवं 101 किलो के रोटे का भोग आयोजित होगा एवं दिन भर श्रृद्धालूओं को प्रसाद वितरण किया जाएगा। इसके बाद रात को 9 बजे से मंदिर प्रांगण में जागरण शुरू होगा। जिसमें नागौर के महावीर सांखला एवं कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देगें। मंदिर की भव्य सजावट की गई है।