दौसा से रिपोर्टर शिवकांत चतुर्वेदी की खबर
मोहलाई में भैरा माता की यात्रा उमड़ा जनसैलाब-
विधानसभा क्षेत्र सिकराय की ग्राम पंचायत फर्राशपुरा के मोहलाई गांव से भैरा माता की आठवीं पदयात्रा ध्वज पूजन के साथ रवाना हुई ।यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा।करीब एक किलोमीटर दूर तक पद यात्रियों की लाइन लगी हुई थी ।पद यात्रा में चार डीजे व बैंड बाजे के साथ यात्री जयकारे लगाते नाचते गाते आगे बढ़ रहे थे।यात्रियों को कालाखो,उमाड़ी, जोध्या सहित दर्जनों जगह ग्रामीणों और सरपंच सायरमहेश गुर्जर ने फलाहार व जलपान देकर स्वागत किया।
पद यात्रा में गेरोजी,बाढ़, जोध्या, कालाखो, अंबाड़ी, मोहलाई के महिला पुरुषों ने भाग लिया ।यात्रा के अंत मे भेरा माता मंदिर पर शाम को प्रसादी वितरण की गई जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी ग्रहण की।
आपसी विवाद के चलते पुलिस की सहायता से निकाली पदयात्रा:यात्रा शुरु होने से पूर्व गांव में आपसी विवाद के भय के चलते ग्रामीणों ने सिंकदरा पुलिस एएसआई घनश्याम यादव मय पुलिस जाब्ते के साथ पद यात्रा निकाली गई।



















Leave a Reply