छंटनी व नामांकन वापस लेने के बाद विधानसभा पलवल से 13, हथीन से 8 तथा होडल से 12 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव
पलवल-16 सितंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि 12 सितंबर तक पलवल विधानसभा क्षेत्र में कुल 17 उम्मीदवारों तथा हथीन विधानसभा क्षेत्र में 13 और होडल विधानसभा क्षेत्र में 18 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन भरे थे। नामांकन पत्रों की छंटनी के कार्य और 16 सितंबर तक नामांकन वापस लेने के बाद पलवल विधानसभा क्षेत्र से 13, हथीन विधानसभा क्षेत्र से 8 तथा होडल से 12 प्रत्याशी रह गए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 16 सितंबर को 3 बजे के बाद सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए गए हैं।
पलवल विधानसभा क्षेत्र से मान्यता प्राप्त राष्टï्रीय और राज्य राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों में बहुजन समाज पार्टी के अभिषेक देशवाल को हाथी, इंडियन नेशनल कांग्रेस के करन सिंह दलाल को हाथ, बीजेपी के गौरव गौतम को कमल, आम आदमी पार्टी के धर्मेंद्र सिंह को झाडू, समता पार्टी के गोपाल दत्त को बैंटरी टॉर्च, भारत जन जागरण दल के पंच लाल प्रसाद को बेंच, बहुजन जनता दल के रामपाल को लैपटॉप, अखिल भारतीय सोशिलिस्ट पार्टी के सतबीर सिंह को गैस सिलेंडर, आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार हरित कुमार को केतली चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए। वहीं दूसरी ओर निर्दलीय उम्मीदवारों में गिर्राज को गन्ना किसान, ममता सोलंकी को माइक, शिवदत्त को हीरा और सुनील कुमार को चारपाई का चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए।
इसी प्रकार हथीन विधानसभा क्षेत्र से मान्यता प्राप्त राष्टï्रीय और राज्य राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों में एक ओर जहां इंडियन नेशनल लोकदल के प्रत्याशी तैय्यब हुसैन भीमसीका को चश्मा, भारतीय जनता पार्टी के मनोज रावत को कमल, इंडियन नेशनल कांग्रेस के मो. इसराईल को हाथ, जन नायक जनता पार्टी के रविंद्र सहरावत को चाबी, आम आदमी पार्टी के राजेंद्र सिंह रावत को झाडू चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए। वहीं दूसरी ओर निर्दलीय उम्मीदवारों में केहर सिंह रावत को सेब, धर्मेंद्र तेवतिया को मेज और प्रदीप कुमार को गैस का चूल्हा चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए।
इसी क्रम में होडल विधानसभा क्षेत्र से मान्यता प्राप्त राष्टï्रीय और राज्य राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों में एक ओर जहां भारतीय राष्टï्रीय कांग्रेस के उदयभान को हाथ, आम आदमी पार्टी के मनोहर को झाडू, जन नायक जनता पार्टी के सतबीर को चाबी, इंडियन नेशनल लोकदल के सनील कुमार को चश्मा, भारतीय जनता पार्टी के हरिंद्र सिंह को कमल का फूल चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए। वहीं दूसरी ओर निर्दलीय उम्मीदवारों में ऊष्मा देवी को चारपाई, कुलदीप कुमार को बल्ला, नवीन रोहिला को बांसुरी, नीरज सौरोत को सेब, यशवीर को चक्की, रजनी को बाल्टी तथा सुनीता सौरोत को हीरा चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए।
जिला की तीनों विधानसभाओं हथीन-82, होडल(अ.ज.)-83 और पलवल- 84 के निर्वाचन अधिकारियों ने चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनाव चिह्नï आवंटित किए। इस दौरान विभिन्न उम्मीदवार व चुनाव एजेंट मौके पर मौजूद रहे।