वंशवाद, क्षेत्रवाद व भ्रष्टाचार की राजनीति चलाना चाह रहे कांग्रेस के लोग : गौरव गौतम
-जनता ने कांग्रेसियों को नकारा, चुनाव में सिखाएगी सबक, भाजपा होगी विजयी–केन्द्र व प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद पार्टी ने राजनीति के मायने बदले-
पलवल-16 सितंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
युवा एवं ईमानदार भाजपा नेता एवं पलवल से उम्मीदवार गौरव गौतम ने कहा है कि देश की राजनीति बदल रही है। अब वंशवाद की राजनीति का समय चला गया है। कांग्रेस के कुछ नेता वंशवाद को जनता पर थोपना चाहते हैं, जिसे जनता करारा जवाब देगी।
गौरव गौतम सोमवार को पलवल हलके के गांव मेघपुर,ककराली, लालवा,कारना,रजोलका,अल्लीका,यादूपूर,धतीर और घुघेरा आदि में जनसंपर्क करके सभाएं कर रहे थे। इस दौरान हर गांव में उनका जोरदार स्वागत किया गया और बुजुर्गों ने जीत का आशीर्वाद देकर उनका हौंसला बढ़ाया। जनसभाओं को संबोधित करते हुए गौरव गौतम ने कहा कि अबकी परिवारवाद, क्षेत्रवाद व भ्रष्टाचार की सोच रखने वाले नेताओं को सबक सिखाने का मन जनता बना चुकी है। जनता ने जान लिया है कि ऐसे लोगों का मकसद केवल अपने परिवार व भ्रष्टाचार तक सीमित रहना है और ऐसे लोग कभी जनता का भला नहीं सोच सकते। उन्होंने कहा कि टिकटें बंटने के साथ ही कांग्रेस नेताओं की असलियत व जूतम पैजार सामने आ चुकी है। कांग्रेस का हर नेता इस बात में लगा है कि उसे किस प्रकार फायदा पहुंचे।
गौरव गौतम ने कहा कि जब से केन्द्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है, राजनीति के मायने बदले हैं। भाजपा ने अपनी नीतियों से यह दिखाया है कि इच्छाशक्ति मजबूत हो तो व्यवस्था बदली जा सकती है। भाजपा ने विकास कार्यों को तो गति दी ही है, इसके अलावा ऐसे युवाओं को रोजगार दियाा है जो कभी सोच भी नहीं सकते थे। भाजपा का उद्देश्य अंत्योदय के सिद्धांत पर काम करना है और जनता ने इसे पसंद भी किया है। उन्होंने जनता से अपील की कि अपने भाई, अपने बेटे गौरव गौतम को इस चुनाव में आशीर्वाद दें और आने वाली 5 तारीख को कमल के फुल पर मोहर लगाये ताकि क्षेत्र के विकास के साथ-साथ युवाओं को रोजगार दिया जा सके।