दिनांक : 16.9.2024
दिन : सोमवार
सत्यार्थ न्यूज़
रिपोर्टर : मनोज कुमार माली सुसनेर
• किसानो को न्याय दिलाने कांग्रेस ने निकाली किसान न्याय यात्रा, टैक्टर पर तिरंगा लगाए किसान हुए यात्रा में शामिल।


• पुरी यात्रा में क्षेत्रीय विधायक जीतू पटवारी अरुण यादव सज्जन सिंह वर्मा एक ट्रैक्टर का नजर आए।

सुसनेर क्षेत्रीय विधायक भेरू सिंह बाबू परिहार ने मां बगलामुखी धाम नलखेड़ा किसान न्याय यात्रा शुरू ट्रैक्टर वाहन रैलीकी की शुरुआत की गई जिसमें ग्रामीण अंचल के द्वारा अपने-अपने गांव में रोड पर स्वागत की बेल के रूप में पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया यात्रा किसानों को उनका हक दिलाने किसानों की सोयाबीन की फसलों का दाम 6000 हजार करवाने, बड़े हुवे बिजली बिलों का समाधान करवाने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में 15 अगस्त को विधायक बापू की अगुवाई में कांग्रेस किसान न्याय यात्रा निकाली गई।

जिसमे बड़ी संख्या में विपक्षी नेताओं का जमावड़ा सुसनेर विधानसभा में लगा जिसको लेकर पूरी विधानसभा सहित जिले से भी बड़ी संख्या में किसान पहुंचे यात्रा प्रातः 11 बजे बगुलामुखी मंदिर से पूजन अर्चना कर किसान महारैली का आयोजन नलखेड़ा से किया गया।




















Leave a Reply