• किसानो को न्याय दिलाने कांग्रेस ने निकाली किसान न्याय यात्रा, टैक्टर पर तिरंगा लगाए किसान हुए यात्रा में शामिल।
• पुरी यात्रा में क्षेत्रीय विधायक जीतू पटवारी अरुण यादव सज्जन सिंह वर्मा एक ट्रैक्टर का नजर आए।
सुसनेर क्षेत्रीय विधायक भेरू सिंह बाबू परिहार ने मां बगलामुखी धाम नलखेड़ा किसान न्याय यात्रा शुरू ट्रैक्टर वाहन रैलीकी की शुरुआत की गई जिसमें ग्रामीण अंचल के द्वारा अपने-अपने गांव में रोड पर स्वागत की बेल के रूप में पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया यात्रा किसानों को उनका हक दिलाने किसानों की सोयाबीन की फसलों का दाम 6000 हजार करवाने, बड़े हुवे बिजली बिलों का समाधान करवाने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में 15 अगस्त को विधायक बापू की अगुवाई में कांग्रेस किसान न्याय यात्रा निकाली गई।
जिसमे बड़ी संख्या में विपक्षी नेताओं का जमावड़ा सुसनेर विधानसभा में लगा जिसको लेकर पूरी विधानसभा सहित जिले से भी बड़ी संख्या में किसान पहुंचे यात्रा प्रातः 11 बजे बगुलामुखी मंदिर से पूजन अर्चना कर किसान महारैली का आयोजन नलखेड़ा से किया गया।
टैक्टर से तिरंगा लिए अपनी मांगों को लेकर टैक्टर तिरंगा यात्रा सुसनेर के लिए रवाना हुई किसान महारैली का जनता ने जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया तो सुसनेर नगर में इंदौर कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग 552 जी डाक बंगला चौराहा त्रिमूर्ति मंदिर के सामने बाबूलाल जी बंसिया पाटीदार के द्वारा जेसीबी रोड के दोनों तरफ खड़ी कर उन से पुष्प फूल की वर्षा की विष्णु पाटीदार आशिक हुसैन बोहरा किसानों की व्यवस्था करते हुए नजर आए ताकि किसी भी किसान को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो के लिए खास व्यवस्था की गई इस यात्रा में क्षेत्रीय विधायक भेरू सिंह बापू पडीहार, जीतू पटवारी सज्जन सिंह वर्मा, अरुण जी यादव यह सभी किसान रैली में एक ट्रैक्टर पर सवार होकर यात्रा में शामिल रहे जहा मिडिल स्कूल ग्राउंड में यात्रा का समापन हुआ और यही विपक्षी सभी नेताओं द्वारा किसानों की मांग राज्य और केंद्र मुख्यमंत्री सरकार के नाम से ज्ञापन दिया और मंच से अपनी बात रखी पूर्व सांसद नारायण सिंह आमला में भी भाजपा सरकार पर प्रहार किया तो अगर के पूर्व विधायक विपिन वानखेड़े ने भी भाजपा सरकार को जमकर कोसा साथ ही जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लेते हुए प्रहार किया।
कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण विधायक भेरूसिंह परिहार बापू और कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया।