सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्रीडूंगरगढ क्षेत्र के गांव मिंग्सरिया में श्री राधा कृष्ण गोपाल गौशाला मिंगसरिया में भामाशाह किशनलाल प्रजापत पुत्र नत्थाराम प्रजापत के द्वारा गौशाला में गायों के लिए चारा डालने के लिए चारागाह (सपे) निर्माण का बीड़ा उठाया है। जिसकी आज सोमवार को मालाराम जी प्रजापत के द्वारा भूमी पूजन करके नीव रखी गईं मिंग्सरिया के जागरूक युवा अशोक सिंह मिंगसरिया ने बताया की (सपे) चारागाह 80 फिट लम्बाई और 45 चौड़ाई ऊंचाई 25 फिट अनुमानित लागत 15 लाख लगभग से बनेगा इस दौरान गांव के मुख्य लोग उपस्थित रहे गौशाला अध्यक्ष नेमाराम जी प्रजापत सचिव विजय सिंह कोषाध्यक्ष टिकुराम गोदारा, उपाध्यक्ष रामलाल पूनिया गंगाराम प्रजापत,गोपाल सिंह हंसावत सरदाराम गोदारा लिछमणराम ढाका,कानाराम गोदारा हनुमानाराम प्रजापत बालाराम प्रजापत,संदीप सिंह रिछपाल सिंह,तिलोक दास गौ रक्षक टीम के सदस्य रामनिवास प्रजापत,राजू गोदारा पुनमचंद ज्याणी हेतराम गोदारा सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहें।