बरेली से यूसुफ़ खान की रिपोर्ट
जोगी नवादा में जुलूस के रूट को लेकर हंगामा, दो समुदाय के लोग आमने-सामने आए, नारेबाजी
जोगी नवादा में रात करीब 10 बजे ईद मिलादुन्नबी के जुलूस को रोक दिया गया। दो समुदाय के लोग आमने सामने आ गए। दोनों तरफ से नारेबाजी होने लगी। इससे पुलिस के हाथ पैर फूल गए।
बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा में रविवार रात हंगामा हो गया। जोगी नवादा में रात करीब 10 बजे ईद मिलादुन्नबी के जुलूस को रोक दिया गया। दो समुदाय के लोग आमने सामने आ गए। दोनों तरफ से नारेबाजी होने लगी। इससे पुलिस के हाथ पैर फूल गए। सूचना मिलते ही पुलिस अफसर भी मौके पर पहुंच गए। दोनों पक्षों के लोगों को समझाने में जुटे गए। देर रात तक इलाके में तनाव की स्थिति थी। बता दें कि इसी जगह पिछले साल सावन में कांवड़ यात्रा के दौरान बवाल हुआ था। उसके बाद एसएसपी प्रभाकर चौधरी हटा दिए गए थे।
जगतपुर में रूट को लेकर था विवाद
इधर, इस बार ईद मिलादुन्नबी पर जुलूस के रास्ते को लेकर शनिवार रात से ही तनातनी बढ़ने लगी थी। आला हजरत दरगाह के प्रमुख सुब्हानी मियां ने पुलिस प्रशासन से दो टूक कह दिया था कि जगतपुर में रवि की चक्की की ओर से जुलूस हर साल निकाला जाता है। पिछली साल कुछ लोगों ने विरोध जताया था, इस बार वहां से रास्ता नहीं दिया गया तो वह लोग जुलूस नहीं निकालेंगे, शहर में कोई अंजुमन भी नहीं निकाली जाएगी।
उनके एलान पर जुलूस में शामिल होने वाली अंजुमनों (जुलूस) का रात आठ बजे तक आगाज नहीं किया गया। वहीं, जगतपुर निवासी दूसरे समुदाय के लोग अपनी बस्ती से जुलूस निकालने के विरोध पर अड़े थे। उन्होंने कहा कि नई परंपरा डालने की कोशिश की गई तो वह खामोश नहीं बैठेंगे। अधिकारी दोनों पक्षों से बातचीत कर बीच का रास्ता निकालने में जुटे थे और सभी रास्तों पर फोर्स लगा दी थी।
शाम को बनी सहमित
शाम को सहमति बनी कि रवि की चक्की की ओर न जाकर बुखारपुरा की ओर से अंजुमन जुलूस निकाल दिया जाए। वहां हिंदुओं के केवल दस-पंद्रह घर ही हैं। जुलूस प्रबंधन से जुड़े लोगों ने कहा कि वह इस रूट से जुलूस ले जाने के लिए तैयार हैं, पर ऐसा न हो कि नए रूट का बहाना करके उन पर कानूनी कार्रवाई कर दी जाए। इसलिए उन्हें लिखापढ़ी में यह रूट चाहिए। अधिकारियों ने रात आठ बजे लिखापढ़ी में बुखारपुरा से जुलूस ले जाने की अनुमति दे दी। इसके बाद जुलूस निकाला जाने लगा।
जोगी नवादा में तनातनी
इस बीच कभी जोगी नवादा और कभी बुखारपुरा में दोनों समुदाय के लोगों की तनातनी रात भर चली। जोगी नवादा में चार अंजुमन फंसी थीं। दो सौ मीटर दूर दूसरे पक्ष के लोग अड़े थे। दोनों पक्षों की नारेबाजी के बीच में पुलिस फंसी थी। बुखारपुरा में नए रूट से जुलूस ले जाने को लेकर भी गतिरोध कायम था। यहां एसपी सिटी राहुल भाटी तो जोगी नवादा में एएसपी देवेंद्र कुमार भीड़ को समझाने की कोशिश कर रहे थे।
पुराना शहर में अंजुमन जुलूस के रास्ते के कुछ हिस्से को लेकर गतिरोध था। ऐसे में एक शॉर्ट रूट चुना गया, जिस पर दूसरे समुदाय के कुछ ही घर हैं। यहां से जुलूस निकाला जा रहा है। जोगी नवादा में अंजुमन जुलूस में लोगों की संख्या व डीजे को लेकर कुछ लोगों को आपत्ति थी, उन्हें समझाया गया है। –