• बामन जयंती के अवसर पर वृंदावन स्थित श्री दामोदर् लाल जी महाराज ने वामन रूप में अपने भक्तों को दिए दर्शन।
मथुरा : वामन जयंती के पावन अवसर पर श्री दामोदर् लाल जी महाराज में अपने भक्तों को बामन रूप में दर्शन दिए वह नीले रंग की पोशाक में बहुत ही सुंदर लग रहे थे बामन रूप में श्री दामोदर लाल जी के दर्शन करके भक्तों ने अपने जीवन को धन्य बनाया लोगों ने महाराज दामोदर लाल के दर्शन करके दामोदर लाल की जय किनारे लगे तथा एक दूसरे को धन्यवाद दिय।
वामन रूप में श्री राम दामोदर रस के दर्शन करने के लिए लोग काफी दूर से आए थे भक्त लोगों की काफी भीड़ इकट्ठी थी।