मध्यप्रदेश के राजगढ़ में 10 सितंबर को सब इंस्पेक्टर दीपांकर गौतम की कार से कुचलकर हत्या कर दी गई। वारदात करने वाली मध्यप्रदेश पुलिस की कांस्टेबल पल्लवी सोलंकी और उसका बॉयफ्रेंड करण ठाकुर थे।
पल्लवी ने दीपांकर को फोन करके मिलने बुलाया। बॉयफ्रेंड करण ने कहा कि तुम हमारे प्यार के बीच में मत आओ, वरना जान से जाओगे। दीपांकर बाइक लेकर निकल गया। पीछे से दोनों ने कार से कुचल डाला।