रिपोर्टर राहुल सिंह चौहान सरदारपुर धार
ईद मिलादुन्नबी पर बोहरा समाज द्वारा चल समारोह निकाला गया
राजोद – दाउदी बोहरा समाज द्वारा ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर आमील साहब मु.शब्बीर भाई की सदारत में एक शानदार चल समारोह निकाला गया चल समारोह गाँधी चौक स्थित मस्जिद प्रांगण से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्ग धोबी बड़ली, सदर बाजार, बस स्टैण्ड,चामुंडा चौक, होते हुए अपने समापन स्थल दोबारा मस्जिद प्रांगण पहुँचा
चल समारोह में महावीर बैंड ने अपनी शानदार प्रस्तुती दी एवं मदह एवं नात की शानदार प्रस्तुती हुजैफा भाई हामीद द्वारा पेश की गई। चल समारोह में राष्ट्रीय ध्वज एवं घुड़सवार धर्म पताका हाथों में लिए एवं नन्हे मुन्ने बच्चे, एवं बड़े, बुजुर्ग अपनी परंपरागत वेशभूषा कुर्ता साया पगड़ी, फेता, सफेद सुनहरी टोपी, धारण किये चल रहे थे
चल समारोह में शेख मुस्तफा भाई हामीद,शेख अब्बास भाई जमाली,शेख जुल्फेकार भाई जमाली,मु.जोहर भाई हकीमी, मु.मुर्तजा भाई जमाली, शब्बीर भाई चक्की वाले, हैदर भाई दसई वाला, जुल्फेकार भाई साइकल वाला, अंजुमन ए बद्री जमात सेक्रेटरी शब्बीर भाई जीन वाला, बुरहानी गार्ड कैप्टन बुरहानुद्दीन भाई जीन वाला,करदन हसनाह सेक्रेटरी फखरुद्दीन भाई जमाली, खुजेमा भाई तौसीफ, कुतबुद्दीन भाई मेडिकल वाले,अलीहुसैन भाई हैदरी,सैफुद्दीन भाई जीन वाला, मोहम्मद भाई शाकीर, यूसुफ भाई हामीद, हुसैन भाई इलेक्ट्रिक वाला, FMB सेक्रेटरी मुर्तजा भाई जीन वाला मंसुर भाई नोबल साइकल आदि उपस्थित थे चल समारोह के बाद अधिकारियों शॉल मिठाई से सम्मानित किया गया
राष्ट्रगान के पश्चात आयोजन का समापन किया गया