रिपोर्टर राहुल चौहान
खातेगाँव के ग्राम गनोरा में तेंदुए ने किया हमला।
खातेगांव के ग्राम गनोरा में तेंदुए ने किया हमला ग्रामीणओ और रेस्क्यू टीम की सहायता से घायल व्यक्ति मुकेश पिता श्री श्रीकिशन डोड को जो की ग्राम गनोरा का रहने वाला है उपचार के लिए हरदा अस्पताल में रेफर किया है ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए तेंदुए के समीप जाने वाले मार्ग सील कर दिया गया
हमले में तेंदुए ने किया ग्रामीण को घायल।