रिपोर्टर देवीनाथ लोखंडे
स्थान। आमला
जिला बैतूल
रेलवे के आवासीय क्वाटर निर्माण में लापरवाही, कर्मचारियों में नाराजगी
आरोप: खराब ईंट, सीमेंट लगाकर बना रहे क्वाटर
आमला.आमला रेलवे स्टेशन पर अमृत योजना अंतर्गत 33 रूपये के विकास कार्य हो रहे है। इसमें कर्मचारी आवासीय क्वाटर भी शामिल है, जिसका ठेका घोड़ाडोंगरी के बालाजी कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया है, लेकिन ठेकेदार द्वारा निर्माण में घटिया मटेरियल का उपयोग कर आवासीय क्वाटर बनाई जा रही है। जिससे कर्मचारियों में नाराजगी है। कर्मचारियों का आरोप है कि निर्माण कंपनी भस्वा रेत का उपयोग कर रही है। घटिया सीमेंट निर्माण में इस्तेमाल किया जा रहा है। जिससे आवासीय क्वाटर की मजबूती पर प्रश्न खड़े हो रहे है। दरअसल रेलवे अस्पताल के 1 करोड 87 लाख की लागत से अमृत भारत योजना अंतर्गत दो मंजिला क्वाटरों का निर्माण किया जा रहा है। यह रेलवे क्वाटर कर्मचारियों को अलार्ट किये जायेगे। लेकिन निर्माण कार्य में गुणवत्ता से समझौता भविष्य में बड़े हादसे का कारण बन सकती है। रेलवे सहलाकर समिति के सदस्य राजेन्द्र उपाध्याय का कहना है कि गुणवत्ताविहिन कार्यो को लेकर अधिकारियों को अवगत भी कराया गया, किन्तु अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे है। संबंधित इंजीनियरों द्वारा क्वाटर निर्माण का निरीक्षण नहीं किये जाने से ठेकेदार की मनमानी चल रही है। जिसका खामियाजा भविष्य में कर्मचारियों को चुकाना पड़ सकता है।
निम्न क्वालिटी का सीमेंट और लगा रहे घटिया ईंट ……..
ठेकेदार द्वारा निर्माण में घटिया मटेरियल रेत, सीमेंट और ईंटो को लगाया जा रहा है। जो मानकों के मुताबिक गलत है। कर्मचारियों का कहना है कि अभी काम चल रहा है। उसमें भी ठेकेदार द्वारा धांधली बरती जा रही है। ऐसे में अधिकारियों को निर्माण पर ध्यान देने की जरूरत है, लेकिन संबंधित अधिकारी भी निरीक्षण में औपचारिकता निभाकर लौट जाते है। जिसके कारण कर्मचारियों में सुरक्षा को लेकर अभी से चिंता है। कर्मचारियों का कहना है कि आवास के निर्माण की मॉनीटरिंग के लिए उच्च स्तरीय अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर मटेरियल की जांच करानी चाहिए। लैब में टेस्ट होने के बाद ही मटेरियल के इस्तेमाल की अनुमति दी जानी चाहिए, ताकि निर्माण में कोई लापरवाही न हो।
अधिकारी शिकायतों पर नहीं दे रहे ध्यान …………..
आवासीय क्वाटरों के निर्माण में लापरवाही को लेकर शिकायतें भी हुई है। लेकिन रेलवे अधिकारी कार्रवाही नहीं कर रहे है। कर्मचारियों का कहना है कि रेलवे द्वारा बनवाये जा रहे क्वाटरों में रेलवे कर्मचारी परिवार के साथ निवास करेगे। ऐसे में भवन के निर्माण में लापरवाही कतई नहीं होना चाहिए। वर्षो के बाद कर्मचारियों के हित में आवास निर्माण कराये जा रहे है, लेकिन इन आवासों के निर्माण में घटिया मटेरियल लगाया जा रहा है। इसके अलावा सीमेंट, रेत और गिट्टी कांक्रीट में भी रेस्यू का ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सीमेंट भी अच्छी क्वालिटी का इस्तेमाल नहीं हो रहा है। जिसके पीछे मुख्य कारण है कि निर्माण कार्य का अधिकारी निरीक्षण नहीं कर रहे है। इसी वजह से ठेकेदार लापरवाहीपूर्ण कार्य को अंजाम दे रहा है।
इनका कहना है
रेलवे के निर्माण कार्यो के जाच के लिए उच्चय अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा शिकायत की जाती है तो अवश्य ही जाच कराई जाएगी
अमूल गहुलकर पीआरओ रेल मंडल नागपुर
रेलवे में अमृत योजना के अंतर्गत करोड़ो की लागत से निर्माण कार्य किया जा रहा है निर्माण कार्यो कि गुणवत्ता ठीक नही है इसकी शिकायत रेल महाप्रबंधक से की जाएगी।
पंडित राजेन्द्र उपाध्याय रेलवे सहलाकर समिति आमला