भारत में हर भाषा का सम्मान है,पर हिंदी ईश्वर का वरदान है
पलवल-15 सितंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
डी ए वी पुलिस पब्लिक स्कूल, पलवल में हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के लिए प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा राजवंशी जी के मार्गदर्शन में हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत कविता वाचन, लेखन व भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्या जी ने कहा – “हम भारतीय सभी भाषाओं का करते हैं सम्मान, पर हिंदी ही है हमारी पहचान।“ आज के अंग्रेजी भाषायी दौर में हमें अपनी मातृभाषा हिंदी को भूलना नहीं है बल्कि उसे बढ़ावा देना है ।अंतर सदन प्रतियोगिताओं में प्राइमरी स्तर पर कविता वाचन प्रतियोगिता में दो स्तर रखे गए। कक्षा तीसरी व चौथी में रिचल (वृजानंद हाउस) ने प्रथम, रक्षित राठी(दयानंद हाउस) ने द्वितीय व चहक ( श्रद्धानंद हाउस) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा पांचवीं व छठी में श्रुति (दयानंद हाउस) ने प्रथम, भव्य( वृजानंद हाउस) ने द्वितीय व शिवी( दयानंद हाउस) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
भाषण प्रतियोगिता माध्यमिक स्तर पर कराई गई। कक्षा सातवीं व आठवीं से ध्वनि (हंसराज हाउस) ने प्रथम, मानवी ( वृजानंद हाउस) ने द्वितीय व जियांशी(वृजानंद हाउस) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा नौवीं व दसवीं में तनवी (वृजानंद हाउस) ने प्रथम, भावना (दयानंद हाउस) ने द्वितीय ,ऋषिका(श्रद्धानंद हाउस) व लावण्या (वृजानंद हाउस) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लेखन प्रतियोगिता में कक्षा तीसरी से पूर्वी (दयानन्द हाउस),कक्षा चौथी से केरिन ( वृजानंद हाउस) , कक्षा पांचवीं से चुनिंदा (वृजानंद हाउस), शिवी ( दयानंद हाउस) , कक्षा छठीं ‘ए’ से रिया( वृजानंद हाउस), कक्षा छठी ‘बी’ से भव्य ( वृजानंद हाउस), कक्षा सातवीं से ( गोविन्द ( श्रद्धानंद हाउस),कक्षा आठवीं से प्रत्यूष ( दयानंद हाउस), कक्षा नौवीं से महक( वृजानंद हाउस) कक्षा दसवीं से कनिष्का ( दयानंद हाउस) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इन प्रतियोगिताओं में वृजानंद हाउस प्रथम व दयानंद हाउस द्वितीय स्थान पर रहा। सभी प्रतियोगी पूरे जोश में दिखाई दिए। ‘हिन्दी दिवस’ पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुति द्वारा हिन्दी पखवाड़े का समापन हुआ।