गौरा/बीरापुर
(पत्रकार दीपांशु तिवारी)
निंदनीय, शोहदे ने क्लास रूम में घुसकर छात्रा से की छेड़छाड़ व फाड़े कपड़े
गौरा। शोहदे ने कॉलेज के क्लासरूम में घुसकर छात्रा से छेड़छाड़ कर उसके कपड़े फाड़े पूरा मामला फतनपुर थाना के बीरापुर स्थित एक डिग्री कॉलेज का है जहां पट्टी कोतवाली के एक गांव की छात्रा 12वीं में पढ़ती है। छात्रा का आरोप है की मनचला युवक कॉलेज जाते समय उससे छेड़छाड़ करता और अश्लील बातें बोलता था। छात्रा का कहना है की इस पर उसने इसकी शिकायत अपने परिजनों के साथ पुलिस से भी की थी लेकिन कोई उचित कार्यवाही नही हुई। बच्ची का आरोप है की जब वह 12 सितंबर को कॉलेज गई तभी मनचला युवक उसके क्लास रूम में घुस गया और उसके साथ अस्लीलता करने लगा और उसका ड्रेस फाड़ दिया।
बच्ची के द्वारा शोर करने पर जब शिक्षक और अन्य छात्र इक्कठा होने लगे तब मनचला उसको धमकी देते हुए कॉलेज से भाग निकला। इस पूरे प्रकरण की शिकायत विद्यालय प्रशासन ने पुलिस से की पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन कर वापस आ गई। इस दौरान छात्रा के पिता भी कॉलेज पहुंच गए और घटना की शिकायत करने फतनपुर थाना जाने लगे तब मनचला युवक उनको रास्ते में रोक कर धमकी देने लगा। इस पर बच्ची अपने पिता के साथ घर लौट गई और शनिवार को छात्रा ने इस पूरे प्रकरण में फतनपुर थाने में तहरीर देकर उचित कार्यवाही की मांग की।