मुरैना जिले की सबलगढ़ तहसील क्षेत्र से बड़े धूम धाम से जल बिहार के लिए निकले भगवान
संवाददाता_दुर्गेश कुशवाह
मुरैना जिले की सबलगढ़ तहसील क्षेत्र से बड़े धूम धाम से जल बिहार के लिए निकले भगवान शहर में श्रद्धालुयों ने विमान के समक्ष आकर की पूजा भगवन गणेश जी को चंबल नदी के लिए डीजे के साथ नाचते नजर आए सभी लोग साथ ही सभी लोगों को प्रसाद वितरण करते नजर आए भगवन गणेश जी के भक्त आज भगवान गणेश जी को चंबल नदी में विसर्जन के लिए डीजे के साथ बड़े ही धूमधाम से ले जाया जा रहा है