• डोल ग्यारस व जलझूलनी ग्यारस पर चल समारोह के साथ निकले श्री कृष्ण।
सुसनेर नगर में जलझूलनी व डोल ग्यारस पर समस्त नगर वासियों ने अपने-अपने समाज के मंदिरों से झांकी व भगवान के बेवान दज्जा कर नगर में भ्रमण कराया जिसमें बजरंग मठ अखाड़े प्रमुख रूप से युवा एवं बच्चों ने अपने-अपने रूप से करतब दिखाये तो फुल माली समाज के लोगों ने भगवान के बेवान के साथ साथ भजन कीर्तन करते हुए नगर भ्रमण पर निकले नगर के प्रमुख मार्ग से होते हुए स्टेट बैंक का चौराहे पर पहुंचे जहां पर एकत्रित होकर कंठल नदी स्थित पहुंचे जहां पर भगवान श्री कृष्ण की महा आरती हुई उसके पश्चात अपने-अपने स्थान के लिए प्रस्थान किया गया इस दौरान प्रशासन बड़ा ही सख्त व मुस्र्टेड रहातो कांग्रेस की ओर से राणा चितरंजन सिंह एडवोकेट , विष्णु जी पाटीदार, आशिक हुसैन बोहरा, आशीष त्यागी जैन, राकेश कानूडिया, ने स्टेट बैंक चौराहे पर अखाड़ा के अध्यक्ष संजयमाली,उपाध्यक्ष कैलाश माली,सचिव कालू माली नल वाले को साफा बांधकर स्वागत किया साथ ही सभी ने भगवान का आशीर्वाद लिया।