न्यूज़ रिपोर्टर शाका नामदेव गुना
कलेक्टर द्वारा सिंगवासा तालाब जाने वाले रेलवे अंडर ब्रिज रास्ते के मरम्मत कार्य का किया निरीक्षण..
खबर गुना जिला मध्य प्रदेश से
सिंगवासा तालाब पर जाने वाली गणेश प्रतिमा झांकी विसर्जन के लिए इसी रास्ते से जाएंगी..
सीताराम नाटानी) गुना-(ईएमएस)l कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा आज सिंगवासा तालाब के विसर्जन स्थल एवं रेलवे अंडर ब्रिज में किये जा रहे मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया।
कलेक्टर द्वारा विगत दिवस रात्रि में गणेश प्रतिमा झांकी इसी रास्ते से जाएंगी विगत रात्रि विसर्जन स्थल सिंगवासा तालाब का निरीक्षण किया गया था, इस दौरान रेलवे अंडर ब्रिज के गड्ढों को भरने तथा झाड़ियां को हटाने के संबंध में निर्देश दिए गए थे, जिसके संबंध में कलेक्टर द्वारा आज किए जा रहे कार्यों का स्वयं निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वेस्ट मटेरियल को डाले जाने तथा लेबलिंग के संबंध में उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सिंगवासा तालाब पहुंच मार्ग पर तालाब के नाम का संकेतक बोर्ड लगाने के निर्देश दिए।
आज निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी गुना श्रीमती शिवानी पांडे,
तहसीलदार गुना श्री जीएस बैरवा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री तेज सिंह
यादव आदि.
खबर एवं विज्ञापन के लिए शाका भाई से संपर्क करें 8358 9440 72