गरिमापूर्ण जिंदगी की गारंटी करना सरकार की जवाबदेही
17 सितंबर को सोशल मीडिया में मनाया जाएगा बेरोज़गार दिवस
खाली पदों पर तत्काल भर्ती हो
प्रयागराज,
रोजगार अधिकार अभियान के तत्वावधान में कैलाशपुरी गोविन्द पुर में आयोजित युवा संवाद में बोलते हुए युवा मंच संयोजक राजेश सचान ने कहा कि संविधान में कल्याणकारी राज्य की अवधारणा है। संविधान में प्रावधान किया गया कि सरकार नागरिकों की गरिमापूर्ण जिंदगी की गारंटी करे। सुप्रीम कोर्ट ने मौलिक अधिकारों के अनुच्छेद 21 व नीति निर्देशक सिद्धांतों की व्याख्या में इसकी मान्यता दी है। आज देश में संसाधनों की कतई कमी नहीं है। बावजूद इसके रोजगार सृजन, देश में खाली करीब एक करोड़ पदों को भरने, बेहतर शिक्षा व स्वास्थ्य, कर्मचारियों के पुरानी पेंशन बहाली, मानदेय कर्मियों व असंगठित क्षेत्र में सामाजिक सुरक्षा व उचित वेतनमान मुहैया कराने जैसे सवालों को हल करने के लिए सरकार तैयार नहीं है। दरअसल इन बुनियादी सवालों को हल किया जा सकता है बशर्ते सरकार आर्थिक नीतियों में बदलाव के लिए तैयार हो।अर्थव्यवस्था की गहरी समझ रखने वाले विशेषज्ञों के एक समूह का स्पष्ट मत है कि सुपर रिच पर समुचित टैक्स लगा कर इन सवालों को हल किया जा सकता है। आकलन है कि ऐसा करने से 15-20 लाख करोड़ रुपए अतिरिक्त संसाधन जुटाया जा सकता है।
युवा मंच प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जय प्रकाश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ सभी रिक्त पदों को भरने की घोषणा कर रहे हैं लेकिन अभी तक विभिन्न चयन संस्थाओं के पास रिक्त पदों का ब्यौरा नहीं है। इससे स्पष्ट है कि सीएम की घोषणाएं बयानबाजी से ज्यादा कुछ नहीं हैं। टीजीटी पीजीटी विज्ञापन 2022 में 25 हजार पदों को शामिल करने, एलटी व प्राथमिक शिक्षक भर्ती, तकनीकी संवर्ग समेत अन्य विभागों में रिक्त पड़े पदों को तत्काल विज्ञापित करने और लंबित भर्तियों को समयबद्ध पूरा करने का मुद्दा उठाया गया।
यह भी निर्णय लिया गया कि 17 सितंबर को सोशल मीडिया में बेरोज़गार दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर केडी सिंह, अर्जुन प्रसाद, प्रथ्वी राज, राम प्रकाश, अभिषेक पाल, संदीप कुमार, इंद्रसेन समेत काफी छात्रों की मौजूदगी रही।