रिपोर्टर (रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश) सिद्ध लक्ष्मी हॉस्पिटल का महापौर ने फीता काटकर किया उद्घाटन किया
(जारी प्रयागराज )यमुनापार के विकास खंड जसरा अन्तर्गत जारी बाजार स्थित गल्ला मंडी के बगल सिद्ध लक्ष्मी हॉस्पिटल का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। जिसका उद्घाटन प्रयागराज के महापौर गणेश केसरवानी ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर महापौर ने हॉस्पिटल में व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों के लिए हॉस्पिटल के माध्यम से जारी में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होगी जिस कारण उन्हें अन्य जगह नहीं जाना पड़ेगा। हॉस्पिटल के ऑनर सुधांशू गुप्ता ने नगर निगम प्रयागराज महापौर को बुके भेट किया। इस दौरान डाoरामकुमार गुप्ता , डाo शिवानी गुप्ता , जितेंद्र केशरवानी बबलू ,विनय पांडे, रोहन केशरवानी , बिहारी लाल जायसवाल , सोनू केशरवानी , रामू मिश्रा समेत अन्य स्थानीय लोग शामिल रहे।