*सपा के राष्ट्रीय सचिव अविनाश कुशवाहा ने अपने विधान सभा क्षेत्र नगवां का किया दौरा*
*आकस्मिक निधन हुए लोगों के परिजनों से की मुलाकात*
*सोनभद्र*/सत्यनारायण मौर्य/जितेंदर तिवारी
सोनभद्र समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अविनाश कुशवाहा ने अपने विधान सभा राबर्ट्सगंज सदर के नगवां का किया दौरा हाल में आकस्मिक ढंग से मृत्यु हुए लोगों के परिजनों से मिले और उन्हें ढांढस बंधाया और कहा कि समाजवादी पार्टी शोक संतप्त परिवार के साथ है उन्हे हर प्रकार की सहायता का दिलाया विश्वास।
अविनाश कुशवाहा ने सबसे पहले नगपुर निवासी समजवादी पार्टी के नेता सुशील कुमार यादव ( मानव ) के निधन होने पर उनके परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की और इसी क्रम में सेमरिया तेलाडी़ ,दुबेपुर रायपुर आदि गांवों का दौरा करते हुए तेरही के भी कार्यक्रम में सम्मिलित हूं आकस्मिक निधन हुए लोगों के परिजनों से मुलाकात किया।
राष्ट्रीय सचिव सपा अविनाश कुशवाहा के आगमन की भनक लगते ही बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता जुट गए और उनके साथ गांवों का दौरा किया। उस मौके पर संजय यादव लक्षिमन पाठक राजनीति यादव बृज बिहारी पासवान अजमत शाह ओमप्रकाश राजेन्द्र यादव करन चन्द्र बन्सी आदी लोग साथ में मौजूद थे