कहीं आशीर्वाद, कहीं दुलार तो कहीं जीत के दावे के साथ बीता गौरव गौतम का दिन
-भाजपा उम्मीदवार गौरव गौतम ने बेंसलात के दर्जनों गाँवों में चलाया अपना जनसंपर्क अभियान, दिया भाजपा विकास कार्यों का ब्यौरा-
पलवल-14 सितम्बर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
भाजपा उम्मीदवार गौरव गौतम इन दिनों हलके के गांवों में जनसंपर्क अभियान पर है। जिस भी गांव में जाते हैं, वहां बुजुर्गों उन्हें आशीर्वाद व दुलार दिए बिना नहीं रहते। कारण, अब क्षेत्रवासी मानने लगे हैं कि भाजपा ने पिछले पांच साल मे जो काम करवाए, वो न तो कभी हुए और न ही किसी अन्य से उम्मीद कर सकते हैं।
भाजपा उम्मीदवार गौरव गौतम ने शनिवार को पलवल हलके के फाटनगर,शेरू का नंगला,काशीपुर,अत्तरचट्टा,सहदेव का नंगला,पीरगड़ी,अत्त्वा,बिलोचपुर,टप्पा एवं कुशक का दौरा किया। हर गांव में उनका युवाओं ने जहां जोरदार स्वागत किया वहीं बुजुर्गों ने आशीर्वाद देते हुए सिर पुचकारा।
गौरव गौतम के इस ऐलान से युवा वर्ग में बड़ी उम्मीद जगी है कि इस बार चुनाव जीतने के बाद वे विकास के साथ-साथ रोजगार पर विशेष ध्यान देंगे। उनके इस ऐलान से युवा वर्ग उत्साहित है और उनका कहना है कि गौरव गौतम की कथनी व करनी में कोई फर्क नहीं है। ऐसेे में चुनाव में उनका साथ दिया जाए जो विकास के साथ-साथ युवा वर्ग के रोजगार की बात करता हो। ऐसे में ग्रामीणों ने उन्हें समर्थन का ऐलान करते हुए उनकी जीत का दावा भी किया।
इसके अलावा बता दें कि नामांकन रोड शो के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों का हुजूम देखकर एक बार पलवल की जनता भी भौचक्की रह गई। इसके साथ ही सरस्वती कॉलेज के साथ भाजपा के चुनावी कार्यालय पर सैकड़ों समर्थक रोजाना नजर आते हैं कहा जा रहा है कि गौरव गौतम द्वारा रैली निकालने के बाद से गौतम मजबूत होते चले जा रहे हैं हालांकि उनके सामने कांग्रेस प्रत्याशी करण दलाल भी मजबूती से अपना चुनाव लड़ रहे हैं। आमजन का यह कहना है कि अगर गौरव इसी मजबूती से चुनावी मैदान में टिके रह गए तो वह बाजी मार सकते हैं।गौरव गौतम ने कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की तीसरी बार सरकार मजबूती से बनेगी।