पुलिस ने फौजी पति पर चाकू से जानलेवा हमला मामले में आरोपी पत्नी को किया गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद कर भेजा जेल
पलवल-14 सितंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
थाना हथीन पुलिस ने फौजी पति पर चाकू से जानलेवा हमला मामले में आरोपी पत्नी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
विस्तृत जानकारी देते हुए हथीन थाना प्रभारी के अनुसार गांव मढनाका निवासी अजीत ने अपनी दी शिकायत में बताया कि वह भारतीय सेना मे नोकरी कर रहा है। वह दिनांक 07/08/24 को 15 दिन की छुट्टी लेकर आया हुआ है। उसकी पत्नी सविता अकसर उससे व उसके पंरिवार से झगडा करती रहती है। दिनांक 09/08/24 समय करीब 09.30 बजे रात्री को उसकी पत्नी सविता ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। उसने चाकु से उसके दाहिने बाजु ओर हाथ पर वार किया और पेट मे चाकू से कई वार किया जब उसके पिताजी बचाने के लिये आये तो उसने मेरे पिताजी के उपर भी ईट से हमला कर दिया और इंट उठाकर सिर में मारी और धक्का देकर नीचे गिरा दिया जिससे उसके पिताजी को काफी चोटे आयी है ।उसके बाद उसकी पत्नी ने कहा की तुम सभी को जान से खत्म करा दुगी और वारदात के बाद मायके वालों के साथ चली गईं। इस संबंध में कार्रवाई करते हुए थाना अंतर्गत चौकी मंडकोला प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार की पुलिस जांच इकाई ने आरोपीया पत्नी सविता उपरोक्त को आज गिरफ्तार कर उससे वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद किया तथा अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।