रक्तदान कर मनाया हिन्दी दिवस
शिविर संयोजक नरेश पाल सिंह और आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल ने रक्तदान करके मनाया अपना जन्मदिन
पलवल-14 सितंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
हिन्दी दिवस के अवसर पर “पहले मतदान फिर जलपान फिर रक्तदान” अभियान के अन्तर्गत पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज और लोट्स ऐजुकेशनल वैलफेयर सोसायटी पलवल के सयुक्त तत्वाधान में जिला रेड क्राॅस सोसायटी पलवल के सहयोग से ओमेक्स स्थित लोट्स इंटरनेशनल स्कुल में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया।शिविर का संयोजन पलवल डोनर्स क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल,स्कुल की प्रधानाचार्या अनिता सिंह और पलवल डोनर्स क्लब की सहसंयोजक अल्पना मित्तल ने किया।
शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला रेड क्रास सोसायटी के सचिव बिजेन्द्र सौरोत,लोट्स ऐजुकेशनल वैलफेयर सोसायटी पलवल के चेयरमैन नरेश पाल सिंह , डा. नरेश डागर ने किया। बिजेन्द्र सौरोत ने संस्थाओं द्वारा मानव सेवा व समाज कल्याण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि रक्तदान वास्तव में ही महादान है। रक्तदान से बड़ा दुनिया में कोई दान नहीं है। इसके माध्यम से कई जिंदगी बचाई जा सकती हैं।शिविर संयोजक नरेश पाल सिंह और आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल ने रक्तदान करके अपना जन्मदिन भी मनाया और साथ ही सभी रक्तमित्रों का धन्यवाद करते हुए कहा कि खून की कमी के चलते थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों, महिलाओं के डिलिवरी,सर्जरी आदि के लिए दिक्कत का सामना करना पड़ता हैं।
अतः रक्तदाता हर 90 दिनों के बाद अपने निकट के ब्लड बैंको में जाकर रक्तदान जरुर करें ।शिविर संयोजक अनिता सिंह और अल्पना मित्तल ने बताया कि शिविर में 30 रक्तदाता अंजान जरुरतमंदो के लिए फरिश्ता बन कर आये और स्वैच्छिक रक्तदान किया। जिसमें 10 रक्तदाताओं ने पहली बार रक्तदान किया।
शिविरों को सुचारू रूप से चलाने के लिए डा. नरेश डागर, नेपाल सिंह, रितिक, दीपक, पुजा, विकल्प,रुद्र नारायण मित्तल, मनोज, आत्मा राम पालीवाल ने विशेष सहयोग दिया।