प्रतापगढ/बेल्हा
(पत्रकार दीपांशु तिवारी)
क्रिकेट जगत में जिले का नाम रोशन कर रहा बेल्हा का लाल
मंगरौरा। जिले के मंगरौरा विकासखण्ड के अभिनंदन सिंह हाल ही में हो रही यूपी t- 20 लीग में सिलेक्ट होकर क्रिकेट जगत में प्रतापगढ जिले का नाम रोशन करने का कार्य किया है। अभिनंदन यूपी t-20 लीग में लखनऊ फाल्कन की ओर से खेल रहे हैं। आप को बताते चलें की अभिनंदन भारतीय टीम के प्रमुख गेंदबाज रहे भुवनेश्वर कुमार के साथ लखनऊ फाल्कन में बतौर गेंदबाज खेल रहे हैं। और साथ ही लीग के 10 मैचों में 15 विकेट झटक कर शीर्ष पांच गेंदबाजों में शामिल हैं। उनका यह प्रदर्शन भारतीय टीम तक पहुंचने के उनके सफर को और भी आसान बना सकता है।
अभिनंदन का सिलेक्शन आईपीएल की टीम केकेआर में नेट प्रैक्टिस गेंदबाज के रूप में भी हो चुका है।अभिनंदन के कोच का कहना है की उनको विश्वास है की अभिनंदन का सिलेक्शन एक दिन भारतीय टीम में जरूर होगा। अभिनंदन के काबिलियत को देखकर जिले के लोगों में काफी हसोल्लास है। और जिले के लोग अभिनंदन को भारतीय टीम में बतौर गेंदबाज चयनित होते हुए देखना चाहते हैं।