आदत से बाज नहीं आ रहे भारी वाहन चालक, फिर सडक़ किनारे खड़े किए यातायात प्रभारी ने की चालानी कार्रवाई
गुना जिले से संवाददाता बलवीर योगी
(सीताराम नाटानी) गुना-(ईएमएस)l एसपी संजीव कुमार सिन्हा और एएसपी मानसिंह ठाकुर के दिशा निर्देशन में प्रभारी यातायात निरीक्षक अजय प्रताप सिंह द्वारा नानाखेड़ी रोड और केंद्रीय विद्यालय के पास उमरी रोड पर सडक़ किनारे खड़े भारी वाहनों ट्रक, ट्रॉलों, डंपरों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। प्रभारी यातायात द्वारा बताया गया कि विगत लंबे समय से रोड किनारे खड़े भारी वाहनों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है। कई बार क्रेन के माध्यम से उन्हें हटाया जाकर यातायात थाना और पुलिस लाइन परिसर में खड़ा करवाया गया है। उसके बाद भी वाहन चालक आदतों से बाज़ नहीं आ रहे हैं। जिसके चलते 2 दिन पहले रिलायंस पंप के पास खड़े ट्रक में कार की टक्कर होने से एक नवयुवक की मृत्यु हुई। ऐसी गंभीर दुर्घटनाओं से बचने के लिए प्रभारी यातायात द्वारा रोड किनारे खडे तकऱीबन 15 भारी वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही कर 12000 रुपये का जुर्माना लगाया।