विधानसभा पलवल से 14, हथीन से 10 तथा होडल से 13 उम्मीदवारों के नामांकन पाए वैध
-छटनी में होडल से 5, हथीन से 3 और पलवल से 2 प्रत्याशियों के नामांकन हुए रिजेक्ट
पलवल-13 सितंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि 12 सितंबर तक पलवल विधानसभा क्षेत्र में कुल 16 उम्मीदवारों तथा हथीन विधानसभा क्षेत्र में 13 और होडल विधानसभा क्षेत्र में 18 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया था। शुक्रवार को नामांकन पत्रों की छंटनी का कार्य किया गया। छटनी के बाद पलवल विधानसभा क्षेत्र से 14, हथीन विधानसभा क्षेत्र से 10 तथा होडल से 13 प्रत्याशियों के नामांकन वैध रह गए हैं। उन्होंने बताया कि पलवल विधानसभा क्षेत्र के 2 और हथीन विधानसभा क्षेत्र के 3 तथा होडल विधानसभा क्षेत्र के 5 उम्मीदवारों के नामांकन रिजेक्ट हो गए हैं