सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औरंगाबाद में सभी हेल्थ एंड एम्बेसडर,अध्यापकों व प्राचार्यो को कृमि मुक्ति दिवस मनाने को लेकर दिया गया प्रशिक्षण।
18 सितंबर को मनाया जाएगा कृमि मुक्ति दिवस
पलवल-13 सितंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
सिविल सर्जन डॉ जय भगवान जाटान के दिशा निर्देशन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औरंगाबाद में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस व साप्ताहिक आयरन फोलिक एसिड टैबलेट्स अनूपूरन कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर सभी औरंगाबाद खंड के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के अध्यापक , हेल्थ एंड एम्बेसडर व प्राचार्यों को प्रशिक्षण दिया गया। एसएमओ डॉक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 18 सितंबर 2024 को मनाया जाएगा। उसके बाद 24 सितंबर को मोप- अप दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमि मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बच्चों को एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि 1 से 2 वर्ष के बच्चों को एल्बेंडाजोल की आधी टैबलेट तथा 3 से 19 वर्ष तक के बच्चों को एक टैबलेट तथा प्रजनन आयु वर्ग (20 से 24 वर्ष) (गैर-गर्भवती व गैर स्तनपान कराने वाली महिलाओं) के लिए एक एल्बेंडाजोल टैबलेट खिलाने का प्रावधान है। सिविल सर्जन ने बताया कि एक से दो वर्ष तक के बच्चों को आदि टैबलेट क्रॉस करके पीसकर पानी में घोलकर खिलाए जाएंगी तथा किसी भी बच्चे को खाली पेट व बीमार होने पर कृमि नाशक एल्बेंडाजोल टेबलेट ना खिलाएं ।
डॉ प्रवीण कुमार ने बताया कि सुरक्षित और लाभकारी एल्बेंडाजोल टेबलेट से कृमि मुक्ति, आंतों के कृमि संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए एक साक्ष्य आधारित व विश्व स्तर पर स्वीकृत व प्रभावी समाधान है। उन्होंने सभी अध्यापकों, हेल्थ एंड एम्बेसडर व प्राचार्यों को निर्देश दिए कि सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में कृमि नाशक टैबलेट उपलब्ध कराना तथा सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल टैबलेट खिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि यदि एल्बेंडाजोल टेबलेट खाने से किसी बच्चे को कोई दिक्कत होती है तो तुरंत प्रभाव से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी व अधिकारियों को सूचित कर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि जिला पलवल में 18 सितंबर को लगभग 6 लाख बच्चों को एल्बेंडाजोल टैबलेट खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। यदि किसी कारणवश जो बच्चे एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाने से वंचित रह जाएंगे उन्हें मोप-अप दिवस पर 24 सितंबर को यह गोलियां खिलाई जाएंगी। डॉ पंकज राज ने साप्ताहिक आयरन फोलिक एसिड टेबलेट खिलाने के बारे में प्रशिक्षण दिया कि आयरन फोलिक एसिड की टेबलेट 5 साल से 9 साल तक के बच्चों को गुलाबी गोली तथा 9 से 19 साल तक के बच्चों को नीली गोली हर बुधवार को खिलाएं ।इस अवसर पर प्रशिक्षण में मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर पंकज राज, डॉ सफीक अहमद, डॉ आयुष मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर रूप, डॉ ज्योति शर्मा, डॉ प्रशांत कुमार, विकास फार्मेसी ऑफिसर,परिवार कल्याण विस्तारक शिक्षक कपिल देव, फार्मेसी ऑफिसर जितेंद्र, सिनीयर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर चरण सिंह, पवन कुमार पैथ लैब टेक्निकल ऑफीसर, पूजा, राहुल, सुरेश, कोमल, अमरचंद जगत सिंह सचिन कुमार वीर सिंह जयचंद बच्चू सिंह, दीपा, संगीता, प्रवीण कुमार, अनिल जैन, मानसिंह व हिम्मत आदि सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के प्राचार्य मौजूद रहे।