महू दुष्कर्म के आरोपियों को 10 दिन में दें फाँसी की सजा
गुना जिले से संवाददाता बलवीर योगी
महिला-बच्चियों से बढ़ते अपराध के खिलाफ महिला कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
गुना। प्रदेश के महू क्षेत्र में सेना की प्रशिक्षु महिला अधिकारी के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म जैसी जघन्य वारदात और पुरुष अफसरों के साथ लूट की वारदात के विरोध में महिला कांग्रेस ने महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है। इसमें वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को 10 दिनों के भीतर फांसी की सजा देने की मांग की गई है। महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष सीमा यादव एडवोकेट के नेतृत्व में गुना एसडीएम को राज्यपाल के नाम सौंपे गए ज्ञापन में महिला कांग्रेस ने प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। महिला कांग्रेस के मुताबिक जबलपुर, सागर और गुना में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जब छोटी बच्चियों या महिलाओं के साथ दुष्कर्म अथवा यौन शोषण किया गया। ऐसी घटनाएं आए दिन सामने आने के बावजूद मध्यप्रदेश सरकार इनपर नकेल लगाने में नाकाम रही है। प्रदेश सरकार को पश्चिम बंगाल जैसे ऐसे कड़े कानून बनाना चाहिए,
गुना जिले से संवाददाता बलवीर योगी