शक्कर कारखाना चालू करो संघर्ष समिति ने शुरू किया पोस्ट कार्ड अभियान
मुख्यमंत्री के नाम भेजे जाएंगे 50 हजार पोस्ट कार्ड
गुना जिले से संवाददाता बलवीर योगी
(सीताराम नाटानी) गुना-(ईएमएस)l शक्कर कारखाना चालू करो संघर्ष समिति की बैठक स्थानीय जंजाली चौराहा पर की गई। बैठक में एक दर्जन से अधिक गाँवों के किसान प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक में समिति द्वारा शक्कर कारखना चालू करने की मांग पर आंदोलन को आगे बढ़ाने लिए पोस्ट कार्ड अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया है। गाँव-गाँव के किसानों से पोस्ट कार्ड भरवाकर मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित किए जाएंगे। समिति ने जनवरी माह तक 50 हजार पोस्ट कार्ड भेजने का लक्ष्य रखा है। शक्कर कारखना चालू करने,पूर्व की समस्त बकाया राशि का भुगतान करने, किसानों की सभी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू करने, सोयाबीन की 6000 रुपये और मक्का की 2500 रुपये प्रति क्विंटल सरकारी खरीदी सुनिश्चित करने तथा खाद, बीज, बिजली, डीजल को सस्ते दामों में उपलब्ध कराने इत्यादि मांगों को इस पोस्ट कार्ड अभियान में शामिल किया गया है। समिति का कहना है किसानों द्वारा लगातार आंदोलन के बाद भी उनकी सुनबाई सरकार द्वारा नहीं कि जा रही है।