ब्यूरो चीफ निखिल गोयल
फुलमाली समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह भोपाल में आयोजित
खिलचीपुर के छात्र छात्रा भोपाल प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित
आज रविवार को फुलमाली समाज श्री राधाकृष्ण मंदिर ट्रस्ट भोपाल द्वारा आयोजित
प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग, सांसद आलोक शर्मा, प्रदेश महामंत्री एवं विधायक भगवानदास सबनानी, फुलमाली समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष जीपी माली, फुलमाली समाज प्रदेश अध्यक्ष हरिनारायण माली, युवा माली महासभा प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम माली, नगर निगम पार्षद गीता प्रसाद माली, राजेंद्र सैनी, भूपेन्द्र माली, आदि
की मौजूदगी में भोपाल के हिंदी भवन में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। सर्व प्रथम अतिथियों के द्वारा दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान अतिथियों के द्वारा 200 छात्र छात्राओं का शिल्ड प्रणाम पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं खिलचीपुर से 17 छात्र छात्राएं जिसमें 10 वीं 12 वीं ग्रेजुएशन एवं इंजिनियर छात्र सहित खिलचीपुर के समाजसेवी स्कूल संचालक विमल कुमार मालाकार को शिक्षाविद सम्मान से अतिथियों के द्वारा शिल्ड प्रणाम पत्र देकर सम्मानित किया गया। आयोजनकर्ता कृष्ण गोपाल माली अध्यक्ष माली समाज मंदिर ट्रस्ट, शांति माली अध्यक्ष महिला संगठन, राजेंद्र राहुल कार्यक्रम प्रभारी प्रतिभा सम्मान समारोह, नरेंद्र राहुल, गोपाल राहुल, सहित फुलमाली समाज के नवयुवक टीम का विशेष सहयोग रहा। वहीं प्रतिभा सम्मान समारोह में खिलचीपुर, सारंगपुर , जीरापुर, माचलपुर,राजगढ़ , ब्यावरा , मलावर , लखनवास, गुना, आष्टा, सीहोर, श्यामपुर ,कुरावर, नरसिंहगढ़ , सुसनेर , आगर, इन्दौर, देवास, उज्जैन, होशंगाबाद, तुमडा़ मगरखेड़ा बैरासिया, भोपाल सहित प्रदेश से फुल माली समाज के वरिष्ठजन, छात्र छात्राओं के माता-पिता मौजूद थे।