आशु ज्वैलर्स का शोरूम गागालेहड़ी में खुलने से जनता को सहूलियत मिलेगी और सुरक्षा भी घर के नजदीक से खरीद फरोख्त हॉगी
डाक्टर राव यास्मीन खान
सहारनपुर कस्बा गागालेहड़ी में आशु ज्वैलर्स का शोरूम खुलना बहुत सुखद है डाक्टर राव यास्मीन खान
आज डाक्टर राव यास्मीन खान ने कांग्रेसी नेताओं के संग शोरूम का उद्घाटन किया।
यास्मीन ने कहा कि ग्रामीण जनता के लिये आशु ज्वैलर्स शोरूम खुलना सुखद है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र के लोग लड़कीं लड़को की शादी का जेवर लेने शहरों में जाते है अब घर के नजदीक मिलेगा सुरक्षा की दृष्टि से भी यह शोरूम बहुत कामयाब होगा आशु ज्वैलर्स शुद्धता की दृष्टि से भी माना हुआ शोरूम है यह ज्वैलर्स आम जनमानस को डिस्काउंट भी करता है और ईमानदार संस्थान माना जाता है वैस्टर्न हाँक सवांददाता के अनुसार क्षेत्र में डाक्टर राव यास्मीन की लोकप्रियता बढ़ रही है डाकटर राव यास्मीन ग्रामीण क्षेत्रो की महिलाओं का सस्ता सुलभ चिकित्सीय कार्य करती है बहुत गरीब लोगों को फ्री देखना जांच करना दवा अपने से देना उनकी मानवता को लोग पूजते है और उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाने की कामना करते है।
इस मौके पर अनेक कोंग्रेसी ओर ग्रामीण क्षेत्र की सम्मानित जनता मौजूद रही।