पर्यावरण के रक्षक सांपों से ऐसी बर्बरता:- चंद पैसों कमाने के लिए सपेरे ने सांपो के दांत तोड़ फेविक्विक से मुंह को शील कर करते थे जुल्म, सर्प प्रेमियों ने सांपो को कराया मुक्त, एक दुर्लभ प्रजाति का सांप भी शामिल
शहडोल से राजेश कुमार यादव की रिपोर्ट
एंकर। शहडोल जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहा यूपी से आए सपेरे चंद पैसा कमाने के लिए सांपो पर ऐसा अत्याचार करते है, जिसे देख या सुनकर आपका भी खून खौल उठेगा, ये निर्दई सपेरे चंद पैसों के लिए इन बेजुबान सांपो के कई कई दिन तक भूखे रखकर उनके दांत तोड़ उनके मुंह फेवीक्विक से शील कर पिटारे में रखकर उनसे पैसा कमाने के लिए घूम आर रहे थे , तभी शहडोल जिले के बुढार में सर्प प्रेमियों को सांपो पर किया जा रहा अत्याचार देखा न गया , जिसमे एक दुर्लभ प्रजाति का दो मुंह सांप भी साप सामिल था, सभी सपेरों को पकड़कर उन बेजुबान सांपो को उनसे मुक्त करा जंगल में छोड़ महान काम किया, ….
वीओ- 1-1- शहडोल जिले के बुढार पिछले कुछ दिनों से यूपी से आए सपेरे पर्यावरण के रक्षक कहे जाने वाले बेजुबान सांपो को पकड़कर पहले तो उन बेजुबान सांपो के दांत तोड़कर उन्हें कई कई दिन तक भूखे रखते है। फिर उनका मुंह को एक चिपकने वाले तरल पदार्थ फेवीक्विक से उनका मुंह शील कर देते है । ताकि उनको उनसे कोई खतरा न रहे , फिर उन्हें पिटारे में कैद कर गाली चौराहे में घूम घूम कर लोगो को दिखाकर उनसे पैसा कमाने का काम कर रहे थे, तभी शहडोल जिले के बुढार में सर्प प्रेमियों को सांपो पर किया जा रहा अत्याचार देखा न गया , जिसमे एक दुर्लभ प्रजाति का दो मुंह सांप भी साप सामिल था, सभी सपेरों को पकड़कर उन बेजुबान सांपो को उनसे मुक्त करा जंगल में छोड़ महान काम किया, ….