धीरेन्द्र शर्मा निर्विरोध चुनें गये जिलाध्यक्ष
दवा विक्रेता संघ में हर्ष की लहर
शहडोल से राजेश कुमार यादव की रिपोर्ट
बिरसिंहपुर पाली –उमरिया जिले में दवा विक्रेता संघ के महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी का दायित्व पाली नगर मे कुशलेन्द मेडिकल स्टोर के संचालक, नगर के सामाजिक सरोकार से ताल्लुक रखने वाले,दीन हीन के मसीहा धीरेन्द्र शर्मा जी को इस महत्वपूर्ण पद से नवाजा गया है । इसके पूर्व आप शहडोल संभाग में इसी संघ में संभागीय सचिव का दायित्व कुशलता पूर्वक निभाया,उनकी इसी कुशल कार्यशैली को देखते हुए इस जवाबदेही से नवाजा गया है ।
विदित होवे कि एक लंबे अरसे से यह दायित्व रिक्त था और इसके लिए एक योग्य वर व्यक्ति की आवश्यकता महसूस की जा रही थी, जिसकी पूर्ति आज निर्विरोध चुन कर की गयी। बताया जाता है कि इस पद के चुनाव के लिए विधिवत अधिसूचना जारी कर चुनाव की तिथि एवं स्थल बताकर ज़िले भर के दवा विक्रेताओं को आमंत्रित किया गया, जहां पर आज जब नामांकन की बारी आयी तो सिर्फ धीरेन्द्र जी के लिए सभी लोगों ने आगे आकर उनके समर्थन में खड़े हो गए, जिससे चुनाव अधिकारी के समक्ष एक ही नामांकन दाखिल कर निर्धारित समय सीमा के पश्चात धीरेन्द्र को जिलाध्यक्ष घोषित किया गया ।
नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र शर्मा ने उपस्थित गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि उमरिया जिले में किसी भी दवा विक्रेताओं के व्दारा कहीं पर भी भूण हत्या और नशीले पदार्थो की बिक्री नहीं करेंगे , जिन लोगों के व्दारा इस तरह के व्यवसाय करने की सूचना मिलती है तो यह संघ स्वयं आगे आकर कार्यवाही कराने का काम करेगी ।
चुनाव अधिकारी दीनदयाल तिवारी ने चुनाव संपन्न कराने के बाद खुशी जाहिर करते हुए बताया कि उमरिया जिले में दवा विक्रेताओं ने सर्व सम्मति से एक योग्य, कुशल जिलाध्यक्ष का चुनाव किया है , आगे की कार्य समिति जिलाध्यक्ष स्वयं तय करेंगे
जिला अध्यक्ष बनने के बाद चुनाव स्थल से रैली के शक्ल में जयकार के उद्घोष के साथ नगर में विराजित जगत जननी मां बिरासनी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की जिले की खुशहाली की कामना की।
चुनाव संपन्न कराने जिले के बाहर से दीनदयाल तिवारी जिलाध्यक्ष सतना,रूपेश पाण्डेय, भूपेन्द्र खन्ना, सुनील सिंह सोलंकी, राजेश जी उपस्थित रहे । शर्मा जी को इस महती जिम्मेदारी मिलने से आज नगर में खुशी की लहर दौड़ गई , लोगों ने रैली में बढ़-चढ़कर भाग लिया, उनके शुभ चिंतको ने हार्दिक प्रसन्नता जाहिर करते हुए बधाई दी ।