जंगली चीता ने किया 10 बकरियों पर हमला 10 बकरियों की मौत खनौधी वन परिक्षेत्र के ग्राम अकुरी का घटना
प्रभारी फॉरेस्ट बीड गार्ड ग्राम अकुरी मे पीड़ित साहू परिवार से किया बस सलोखी कोरे कागज में साइन करा लिए साइन से माना किए तो बोले कि मुआवजा की राशि नहीं देगे
शहडोल से राजेश कुमार यादव की रिपोर्ट
शहडोल जिले मे लगातार जंगली जानवरों का आतंक देखने को मिल रहा है जंगली जानवर कहीं आदमी को अपना निशाना बनाते तो कहीं मवेशियों को अभी कुछ महीने पहले खनौधी वन परिक्षेत्र के ग्राम मलमाथर मे एक चरवाहे वृद्ध महिला पर जंगली शेर ने हमला किया था अब मलमाथर गाव से साटा गाव ग्राम अकुरी का ताजा मामला है छोटेलाल साहू के यहां जंगली चीता ने 10 बकरियों पर हमला कर दिया जिससे दसों की मौत हो गई जिससे सुबह छोटे लाल साहू ने फॉरेस्ट बीड गार्ड को सूचना दिए जिससे प्रभारी बीड गार्ड इमरान ने मौके पर पहुंचे
और बीट गार्ड छोटेलाल साहू को डरा धमका कर कोरे कागज में साइन करा कर ले गए और बोला कि हम रेंजर साहब के साथ पंचनामा बनाएंगे अगर कोरे कागज पर साइन नहीं करोगे तो हम आपको एक रुपए का मुआवजा नहीं देंगे हम फॉरेस्ट के अधिकारी हैं और शिकायत करता को बीट गार्ड इमरान ने साहू परिवार पर दबाव बनाकर कोरे कागज पर साइन करा कर ले गया दिला पाएंगे आपको अब वन विभाग के भी दबंगई सामने आ रही है एक तो गरीब साहू परिवार की 10 बकरियों की मौत हो गई ऊपर से बीड गार्ड की ताना अब जाए तो जाए गरीब परिवार कहां संवेदनशील डीएफओ महोदय से मुवबजा की राशि स्वीकृत करने को समाचार के फरियाद लगाई है