अवैध रेत का कारोबरी उपसरपंच संदीप तिवारी अपने दबंगई से ग्राम सलैया मे करा रहे है रेत का आपने आयशर ट्रैक्टर से कर रहे हैं उत्खनन कार्रवाई न होने से हौसला बुलंद है
उमारिया जिला के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सलैया बसढ नदी से रेत का अवैध उत्खनन जोरों पर है पुलिस एव खनिज विभाग के मीली भगत से
शहडोल उमारिया से राजेश कुमार यादव की रिपोर्ट
शहडोल उमारिया जिले भर में हो रहे रेत की चोरी की इस पर खनिज विभाग सहित पुलिस विभाग एवं राजस्व विभाग सहित पूरी तरह से मौन है जिसके चलते खनिज रेत माफिया उपसरपंच सदीप तिवारी ग्राम सलैया बसढ नदी से सक्रिय होकर अपना गिरोह बनाकर रेत चोरी की घटना को अंजाम देते हुए विवाद की स्थिति निर्मित करते हैं जिस कारण से रेत ठेकेदार जो पूरे जिले का करोड़ों का रेत का ठेका लिया है उनको प्रतिदिन लाखों का नुकसान उठाना पड़ रहा है रेत माफिया रेत ठेकेदार बस को चुना नहीं लग रहे हैं बल्कि सरकार को भी लाखों का एवं राजस्व की क्षति उठानी पड़ रही है रेत माफिया इतने शातिर हैं कि उनकी सेटिंग पूरे जिले में रहती है इनको अगर रेत का परिवहन करने से रोकने की कोशिश करते हैं तो हमला करने से चूकते ही नहीं है पुलिस रेत माफिया चोरों पर कार्रवाई करने से परहेज कर रही है बस खाना पूर्ति के लिए महीने में एक दो कार्यवाही करके अपनी खुद पीठ थपथपा कर अपना कोरम पूरा कर लेती है खनिज विभाग व प्रशासन से रेत ठेकेदार व सरकार की क्षति से कोई मतलब नहीं है क्षेत्र के थाना प्रभारी द्वारा इन अवैध रेत चोरी करने वाला सदीप तिवारी पर लगाम कस पाने में अपनी असमर्थता व्यक्त करते नजर आ रहे हैं
उपसरपंच संदीप तिवारी ग्राम सलैया वसाढ नदी से खनिज विभाग का कोई अंकुश नहीं दिख रहा है ना तो पुलिस विभाग की अंकुश रेत माफिया बेरोजगारों से अवैध रेत के कारोबार का काम करवाते हैं लगभग पूरे एक दर्जनों युवकों को अवैध कार्य के लिए रखा गया है सभी को पूरा दिन पूरा रात रेत का चोरी करवाते हैं पूरे गांव के तिराहा चौराहा से उपसरपंच का ट्रैक्टर गुजर रहा रेत से अवैध लोड होकर एवं तिराहा चौराहा में युवकों से ग्रस्त करवाते हैं रेत माफियो चंद रुपए देकर लाखों का काम बेरोजगारों युवकों से अपराध करवाने का काम करवा रहे है उनको अपराधी बना रहे हैं कई प्रमुख नदियों का अस्तित् खतरों में है उपसरपंच का अवैध रेत उत्खनन करते आसानी से देखा जा सकता है लेकिन इन गिराहो को को तो पुलिस का भय नहीं है और ना ही खनिज विभाग का डर है जिनके द्वारा चोरी के रेत लोड कर सड़कों से वाहनों माफिया को जो अंकुश लगाना चाहिए वह भी अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं उपसरपंच सदीप तिवारी सलैया के आगे पुलिस बेबस नजर आ रही है