राजकीय महाविद्यालय पलवल में एक दिवसीय वर्ल्ड फस्टऐड एवं मतदाता जागरूकता सेमीनार का आयोजन
पलवल-12 सितंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
राजकीय महाविद्यालय पलवल के कार्यवाहक प्राचार्य श्री दिलबाग सिंह के निर्देशानुसार जिला रेडक्र्रास सोसाइटी, पलवल द्वारा वर्ल्ड फस्टऐड एवं मतदाता जागरूकता सेमीनार का आयोजन किया गया। इस सेमीनार में सोसाइटी की जिला प्रशिक्षण अधिकारी नीतू सिंह ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को फर्स्टएड का ज्ञान होना चाहिए ताकि दुर्घटना व किसी भी प्रकार की आपदा के दौरान पीडित को तुरन्त फर्स्टएड देकर उसकी जान बचाई जा सके । इसी दौरान श्रीमती नीतू सिंह ने हार्ट अटैक से पीडित को ट्रांस्पोर्ट करने, सांस न आने व हार्ट के कार्य न करने की अवस्था में सी0पी0आर0 देने की विधि को प्रयोगात्मक तरीके से बताया।
कार्यक्रम के दौरान सरिता देवीे (सहायक, वाई0 आर0सी0), राजकीय महाविद्यालय पलवल ने सभी विद्यार्थियों को मतदान के महत्व को बताते हुए अगामी विधान सभा चुनावों में शत-प्रतिशत भागीदारी के लिए प्रेरित किया व सभी विद्यार्थियों को मतदान के निश्पक्षता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर श्री तरूण सैनी, डा0 अनीता मिश्रा, श्रीमती पिंकी, श्रीमती निशा रानी, डा0 दिपिका, डा0 योगेश कुमार, डा0 प्रखर, व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।