नामांकन के अंतिम दिन पलवल में 9 व हथीन में 8 तथा होडल में 11 उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन
पलवल-12 सितंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि भारत चुनाव आयोग के निर्देशानुसार हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 के लिए जिला की तीन विधानसभा सीटों के लिए नामांकन करने का 12 सितंबर को अंतिम दिन रहा। उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के तहत 12 सितंबर तक पलवल विधानसभा से कुल 17, होडल विधानसभा से 18 और हथीन विधानसभा से 13 उमीदवारों ने नामांकन भरे।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 12 सितंबर को हथीन-82 विधानसभा क्षेत्र के लिए 8 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इनमें इंडियन नेशनल कांग्रेस से मो. इसराईल व नाजीम ने तथा भारतीय जनता पार्टी से मनोज कुमार, जननायक जनता पार्टी से रविंद्र कुमार, आम आदमी पार्टी से राजेंद्र सिंह रावत और मंजू रावत ने अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मृणाल चौधरी और धर्मेंद्र तेवतिया ने अपने नामांकन भरे। हथीन विधानसभा से रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम संदीप अग्रवाल ने नामांकन प्राप्त किए।
उन्होंने बताया कि होडल (अ.ज.)-83 विधानसभा क्षेत्र के लिए 12 सितंबर को 11 उम्मीदवारों ने अपने-अपने नामांकन भरे। इनमें भारतीय जनता पार्टी से जगप्रिया, इंडियन नेशनल लोकदल से सुनील कुमार व अनील कुमार, जन नायक जनता पार्टी से राजपाल तथा आम आदमी पार्टी से धमेंद्र गौतम व मनोहर ने अपने नामांकन भरे। वहीं निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर ऊष्मा देवी, सुनीता देवी, रजनी, प्रतीक रोहिला और नीरज ने अपने-अपने नामंकन किए।
जिला निर्वाचन अधिकारी डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि जिला की पलवल विधानसभा-84 के लिए 12 सितंबर को 9 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन भरे, जिनमें आम आदमी पार्टी से धमेंद्र सिंह, बहुजन समाज पार्टी से अभिषेक देशवाल, अखिल भरतीय सोशलिस्ट पार्टी से सतबीर सिंह और भारत जन जागरण दल से पंचलाल प्रसाद व समता पार्टी से गोपाल दत्त शामिल हैं। इसी प्रकार निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में सोनू रानी, सुनील कुमार, गिर्राज व ममता सोलंकी ने अपना नामांकन किया। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम ज्योति ने विधानसभा पलवल में उम्मीदवारों से नामांकन प्राप्त किए।
उन्होंने बताया कि 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की समीक्षा करते हुए छटनी की जाएगी। आगामी 16 सितंबर तक नामांकन वापिस लिए जा सकेंगे।