मुहम्मद आमिर राजा
हाथरस उत्तरप्रदेश
ईसन नदी के ओवरफ्लो होने से गौशाला में भर पानी, तहसील प्रशासन ने गायों को कराया दूसरी जगह शिफ्ट
हाथरस सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव नगला ब्राह्मण में स्थित ईसन नदी के ओवरफ्लो होने के कारण गौशाला में जल भराव हो गया जिससे गायों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। तहसीलदार के निर्देश पर गौशाला की सभी गायों को गांव नगला विजन स्थित एक प्राइवेट गौशाला में स्थानांतरित किया गया है।
बता दें कि तहसील क्षेत्र के गांव नगला ब्राह्मण में सरकारी गौशाला बनी हुई है जिसमें बड़ी संख्या में गाय रहती हैं। 2 दिन से हो रही बारिश के कारण क्षेत्र से गुजर रही ईसन नदी ओवरफ्लो हो गई । नदी के ओवरफ्लो होने के कारण क्षेत्र की कई बीघा जमीन जल प्लावन का शिकार हो गई है। वहीं गौशाला के अंदर ईसन नदी का पानी पहुंच गया। गौशाला के अंदर तीन-चार फीट पानी भरने के कारण गायों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा तहसील प्रशासन को दी गई । स्थानीय तहसीलदार राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गौशाला की स्थिति का जायजा लिया। तत्पश्चात गौशाला में रह रही गायों को स्थिति में सुधार होने तक गांव नगला विजन स्थित प्राइवेट गौशाला में शिफ्ट किया गया है।