ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
जयपुर, जयपुर,
जयपुर अखिल भारतीय हरियाणा ब्राह्मण महासभा का प्रतिभा सम्मान समारोह एवं सामूहिक गोठ 15 सितम्बर को
85 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थी होंगे सम्मानित
अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह एवं सामूहिक गोठ कार्यक्रम रविवार 15 सितम्बर को श्री सिद्धपीठ बैनाड़ा धाम बस्सी में आयोजित होगा । सम्मान समारोह में इस वर्ष सैकेण्डरी से स्नातकोत्तर तक 85 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा । अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण समाज धर्मशाला में आयोजित बैठक आयोजित हुई ।
समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिरधी चन्द शर्मा ने बताया कि इस वर्ष नीट एवं आईआईटी में सलैक्ट होने वाले छात्र-छात्राओं का भी सम्मान किया जाएगा। साथ ही सितंबर 2023 से अगस्त 2024 तक समस्त राजकीय सेवाओं में चयनित होने वाली सभी प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा । राष्ट्रीय महामंत्री सीताराम अलियाबाद ने बताया कि इस कार्यक्रम में देशभर से लगभग 25 हजार समाजबंधुओं के भाग लेने का लक्ष्य रखा गया है । राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शंभुलाल कुईवाला ने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह को सफल बनाने के लिए कई भामाशाहों ने सहयोग राशि की घोषणा की । बैठक में राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष रामनारायण कांजला, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष हनुमान नायला, राष्ट्रीय सहमहामंत्री बंशी बोहरा, राष्ट्रीय सहकोषाध्यक्ष गोपाल BSNL, युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश मावावाले, युवा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुनील टीलावाला, जयपुर ज़िला ग्रामीण अध्यक्ष बजरंग लाल बोहरा, बस्सी तहसील अध्यक्ष शंकर हल्दीन्या दयारामपुरा, तुंगा तहसील अध्यक्ष राधे शर्मा नगराजपुरा, सांगानेर तहसील अध्यक्ष भगवान सहाय गोविंदपुरा, जमवारामगढ़ तहसील अध्यक्ष रामराय शर्मा, लवाण तहसील अध्यक्ष रामप्रसाद ख़ानपुरा, युवा प्रदेश महामंत्री राजस्थान सूरज बापलावत राहोरी, पूर्व सरपंच विनोद शर्मा बस्सी, बजमोहन बस्सी, गोपाल घाटा, रामनारायण लालपुरा, फ़ुल चन्द चोडी कोठी, गिर्राज धागला, राधामोहन शर्मा टीबा, रामफूल आंधी, सियाराम महाराजपुरा, बद्रीनारायण ओजट, विनोद माही कुडाया, मुकेश नोनपुरा, विनोद 12 मील, रामबाबू चतराला, मुकेश शर्मा, हरिओम सलेमपुरा, गोपाल चांदीवाले, बाबूलाल खेड़ी, आदि समाज बंधु मौजूद रहे ।