जयपुर ग्रामीण/ बस्सी
ब्यूरो रमाकांत भारद्वाज
पुलिया पर पानी का तेज भवाव रास्ता अविरुद्ध
बस्सी उपखंड की ग्राम पंचायत सिरौली के अधीन ग्राम शाख की छतरी रोड पर बना पुल जिसमें पानी का इतना तेज भवाव था कि छोटे वडे वाहनो निकल गई बड़ी परेशानी हो रही थी स्थानीय लोगों ने बताया लगातार तीन चार रोज से बारिश रोकने का नाम ही नहीं ले रही यह पानी कानोता बांध से ढूंढ नदी होती हुई सांख छतरी जा मिलती है यह पानी आगे गांव की तरफ चला जाता है साथ में यह भी बताया गया इस नदी के पानी से कोई तालाब हेड पंप बोरिंग आदि में पानी झलक नहीं लग गया 1981 के बाद में करीबन तीन माह से बारिश हो रही है आने वाली फसल अनाज सब्जियां आदि खूब पैदावार होगी और रोजगार भी बढ़ेगा साथ ही जानवरों के लिए भी चार पर्याप्त होगा